Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा स्टेशन पर खुला फास्ट फूड प्लाजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Dec 2019 07:51 PM (IST)

    सहरसा। रविवार को सहरसा स्टेशन पर फूड प्लाजा काउंटर का उद्घाटन किया गया। रविवार स ...और पढ़ें

    Hero Image
    सहरसा स्टेशन पर खुला फास्ट फूड प्लाजा

    सहरसा। रविवार को सहरसा स्टेशन पर फूड प्लाजा काउंटर का उद्घाटन किया गया। रविवार से शुरू हुए इस फूड प्लाजा में अब यात्रियों को वेज व नन वेज खाना मिलेगा। इस फूड प्लाजा के खुलने से यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रेल यात्रियों को अच्छी और निर्धारित रेट पर खानपान की सुविधा उपलब्ध होगी। सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच फूड ट्रेक का विधिवत रूप से उद्घाटन बाद पूर्ण रूप से रेल यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। फूड ट्रेक काउंटर का उद्घाटन महिला यात्री अमृता गुप्ता ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन समारोह में आईआरसीटीसी के वरीय पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र, सी एच आई पुष्पक कुमार सीटीटीआई बी एन मंडल, व्यवस्थापक दिनेश पोद्दार, रेलकर्मी सीताराम प्रसाद सहित रेल के कई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर आईआरसीटीसी के विजय कुमार ललित कुमार और संजीव कुमार भी मौजूद थे।

    --------------------

    सहरसा स्टेशन पर रेल यात्रियों को जल्द मिलेगी मल्टीप्लेक्स रेस्टोरेंट की सुविधा

    समस्तीपुर डिवीजन के आईआरसीटीसी के वरीय पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि फास्ट फूड ट्रैक के बाद अब सहरसा जंक्शन पर मल्टीप्लेक्स रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अगर रेल परिसर में जमीन मिलती है तो जल्द ही मल्टीपर्पस रेस्टोरेंट यात्रियों के लिए खोजा जाएगा। जहां हर तरह के खानपान की व्यवस्था यात्रियों को उपलब्ध हो सकेगी। वहीं रविवार को फास्ट फूड ट्रैक के उद्घाटन बाद अब यात्रियों को जल्द ही इस व्यवस्था से ऑनलाइन खाना की बुकिग भी हो सकेगी। ट्रेन में बैठे यात्री ऑनलाइन खाना का ऑर्डर कर सकेंगे सहरसा जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों को आर्डर युक्त खाना मिलेगा। फास्ट फूड ट्रैक गुवाहाटी के राज ग्रुप को 5 साल के लिए लाइसेंस दिया गया है। फास्ट फूड के व्यवस्थापक दिनेश पोद्दार ने बताया कि यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण खानपान की सुविधा उपलब्ध होगी। शिकायत सुझाव पुस्तिका उपलब्ध रहेगी।