Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग को लेकर विभाग सख्त, अब पोर्टल पर मिलेगी मरीजों की जानकारी

    By Rajesh Kumar Roy Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:23 PM (IST)

    मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए मरीजों की जानकारी अब ऑनलाइन IHIP पोर्टल पर उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार चंचल ने बताया कि पोर्टल से मरीजों से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी सही रूप से रखी जा सकेगी। विभागीय प्रयासों से मलेरिया रोग को जल्द ही निचले स्तर पर लाने का प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों को पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    Hero Image
    मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए मरीजों की जानकारी अब ऑनलाइन IHIP पोर्टल पर उपलब्ध होगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नवहट्टा (सहरसा)। मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए मरीजों की पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

    इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आइएचआइपी) पोर्टल पर जानकारी दर्ज की जाएगी। इससे मलेरिया की स्थिति की पूरी जानकारी मिलेगी।

    स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार चंचल ने बताया कि आइएचआइपी के माध्यम से मरीजों से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी सटीक रूप से संधारित की जा सकेगी।

    विभागीय पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रयास से मलेरिया रोग को जल्द ही निचले स्तर पर लाया जाएगा।

    मलेरिया मरीजों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग को पहले से बेहतर एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान से दो स्वास्थ्य कर्मियों को इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल पर मलेरिया मरीजों की रिपोर्ट अपलोड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। ताकि रोग की सतत निगरानी, उपचार एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें