Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब किराएदारों को भी मिलेगा पीएम सूर्य घर योजना का लाभ, 2 किलोवाट पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    पीएम सूर्य घर योजना के तहत मकान मालिक के साथ किराएदार भी मुफ्त बिजली पा सकते हैं। सरकार सोलर पैनल पर सब्सिडी दे रही है जिसके लिए बिजली कनेक्शन और मकान मालिक की अनुमति जरूरी है। छत पर सोलर पैनल लगेगा जिसके लिए जगह और मजबूती आवश्यक है। एक किलोवाट पर 30 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी। इसका उद्देश्य ऊर्जा बचाना और पर्यावरण की रक्षा करना है।

    Hero Image
    अब किराएदारों को भी मिलेगा पीएम सूर्य घर योजना का लाभ

    संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। मकान मालिक के अलावा किराएदार को भी पीएम सूर्य घर योजना का लाभ मिल सकेगा। इस योजना से जुड़कर मुफ्त बिजली प्राप्त की जा सकती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार सोलर पैनल पर सब्सिडी दे रही है। इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराएदार को सोलर पैनल लगाने के लिए उनके नाम से बिजली का कनेक्शन अनिवार्य होगा तथा मकान मालिक के छत पर सोलर लगाने के लिए लिखित अनुमति देना अनिवार्य होगा। इस एग्रीमेंट में यह भी रहेगा कि मकान बदलने की स्थिति में छत से सोलर हटाकर कहीं अन्य जगह स्थापित करने के लिए साथ ले जा सकता है।

    मकान की छत पर लगेगा सोलर पैनल इस योजना के तहत सोलर पैनल उपभोक्ता के घर की छत पर लगाए जाएंगे। एक किलो वाट के पैनल के लिए कम से कम 130 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होगी। वहीं दो किलो वाट सिस्टम के लिए 200 वर्ग फीट जगह चाहिए।

    पैनल का वजन प्रति वर्ग मीटर 10 से 20 किलोग्राम के बीच होता है, इसलिए छत की मजबूती आवश्यक होगी। पैनल अधिष्ठापन के पूर्व उसके लिए आवश्यक छत पर जगह और छत की मजबूती की जांच की जाएगी।

    सरकार से मिलेगी सब्सिडी 

    सोलर पैनल अधिष्ठापन के लिए इस योजना के अंतर्गत एक किलोवाट सोलर पैनल पर केंद्र सरकार 30 हजार रुपये दो किलो वाट पर, 60 हजार रुपये तीन किलो तथा इससे अधिक पर 78 हजार रुपये सब्सिडी दे रही है।

    बता दें कि एक किलोवाट सोलर पैनल की कुल लागत लगभग 60 से 70 हजार के बीच आती है। ऊर्जा की बचत और पर्यावरण सुरक्षा भी पीएम सूरज घर योजना का उद्देश्य ऊर्जा की बचत के साथ पर्यावरण की सुरक्षा करना भी है।

    जहां सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकेगी वहीं ग्रीन हाउस गैसों में कमी पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मददगार होगी। उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के बाद बिजली बिल का बोझ काम होगा।

    कैसे करें सोलर पैनल के लिए आवेदन?

    सोलर पैनल अधिष्ठापन के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल नंबर लॉगिन कर सोलर रूफटॉप के लिए आवेदन किया जा सकता है। वेंडर की सूची से अपनी पसंद का वेंडर भी चुना जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner