Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो आधार कार्ड से डबल पेंशन का जुगाड़, मैमुन खातून की साजिश बेनकाब; जांच में खुला राज

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 03:19 PM (IST)

    सहरसा के खरका-तेलवा पंचायत में मैमुन खातून और लतीफ मियां की वृद्धावस्था पेंशन से वंचित होने की कहानी झूठी निकली। जांच में पता चला कि मैमुन के खाते में ...और पढ़ें

    Hero Image

    दो आधार कार्ड से डबल पेंशन का जुगाड़

    संवाद सूत्र , नवहट्टा ( सहरसा)। खरका- तेलवा पंचायत वार्ड संख्या की मैमुन खातून एवं लतीफ मियां ने वृद्धावस्था पेंशन से वंचित करने की कहानी खुद गढ़ी थी। जीवित लाभार्थी को सत्यापन में मृत बताने के कारण पेंशन राशि से वंचित होने की खबर को बीडीओ प्रिया भारती ने गंभीरता से लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पूरे मामले की जांच में खुलासा हुआ कि उसके खाते में नौ दिसम्बर को पेंशन की राशि गई हुई है। वे दोनों पति-पत्नी अपने बैंक खाते में गई राशि की पड़ताल किए बिना भटक रहा था। खरका-तेलवा के विकास मित्र अनिशा कुमारी ने बताया कि मैमुन के पास दो दो आधार कार्ड है। 

    दोनों आधार कार्ड में अलग-अलग जन्मतिथी

    एक आधार कार्ड में उसकी जन्म तिथि एक जनवरी 1946 और दूसरे में जन्म तिथि एक जनवरी 1964 उल्लेखित है। गांव के किसी बिचौलिया के बहकावे में आकर अलग-अलग दोनों आधार कार्ड पर लाभान्वित होने का जुगाड़ खोज रही थी। जबकि सरकारी प्रावधान के अनुसार उसको एक आधार कार्ड के प्रमाणित जन्म तिथि के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ दिया गया है।

    बीडीओ प्रिया भारती ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं यथा विभिन्न तरह की पेंशन योजना, राशन , प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित किसी तरह की समस्या सामने आने पर आमलोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। सही लाभुकों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच बनाना उनकी प्राथमिकता है।