दो वर्ष से अधर में लटका है पार्क का निर्माण
संसू बनमाईटहरी (सहरसा) नगर परिषद सिमरीबख्तियारपुर में बाल उद्यान बनाने की योजना दो वर्षों से तीन विभागों के पेंच में फंसा हुआ है। नगर परिषद अंचल कार्य ...और पढ़ें

संसू, बनमाईटहरी (सहरसा): नगर परिषद सिमरीबख्तियारपुर में बाल उद्यान बनाने की योजना दो वर्षों से तीन विभागों के पेंच में फंसा हुआ है। नगर परिषद, अंचल कार्यालय व अग्निशमन विभाग के कारण स्वीकृत योजना पर भी कार्य नहीं हो पा रहा है।
----
क्या है मामला
----
नगर परिषद के द्वारा वर्ष 2020 में 41 लाख 80 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि से बाल उद्यान बनाने की पहल की थी। प्रखंड मुख्यालय स्थित लालू फिल्ड में जमीन को चिह्नित किया गया था। टेंडर भी कर दिया गया। संवेदक के द्वारा चिह्नित स्थल पर पार्क निर्माण हेतु वर्ष 2020 में ही नींव डाली गई और चहारदिवारी का निर्माण शुरू किया गया। इसी बीच अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने चिह्नित की गई जमीन पर भवन निर्माण करने हेतु दावा ठोक दिया। अग्निशमन विभाग ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने हेतु अंचल कार्यालय में आपत्ति दे दी। अंचल कार्यालय के द्वारा कई वर्ष पूर्व ही 20 डिसमल जमीन अग्निशमन विभाग को भवन निर्माण के लिए दी गई है। अग्निशमन विभाग के रोक लगाने की मांग पर तत्कालीन सीओ धर्मदेव चौधरी ने वर्ष 2020 के छह जून को अगले आदेश तक के लिए पार्क निर्माण पर रोक लगा दी थी। इसके बाद यह मामला अब तक अटका हुआ है। आलम यह है कि चिह्नित जमीन पर ना तो अग्निशमन विभाग का भवन बनाने का कार्य शुरू हुआ और ना ही चिल्ड्रेन पार्क बन सका।
----
कोट
चिह्नित की गई जमीन अग्निशमन विभाग को दे दिया गया है। पार्क निर्माण के लिए नए स्थल की तलाश की जा रही है।
केशव गोयल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।