Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा में चित्रकला प्रतियोगिता में सोनी सोरेन प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jun 2021 07:39 PM (IST)

    विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के सिमराहा स्थित बापू बाल विकास विद्यालय द्वारा वर्चुअल चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें चतुर्थ वर्ग से अष्टम तक के एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

    Hero Image
    सहरसा में चित्रकला प्रतियोगिता में सोनी सोरेन प्रथम

    सहरसा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के सिमराहा स्थित बापू बाल विकास विद्यालय द्वारा वर्चुअल चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें चतुर्थ वर्ग से अष्टम तक के एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। फैशन डिजाइनर एवं चित्रकार मनजीत मनोहर के निर्देशन में दो पालियों में 50- 50 बच्चों को मिलाकर आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वर्ग छह की छात्रा सोनी सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोनी ने अपनी पेंटिग में वृक्ष के काटने से होनेवाले नुकसान व पौधे लगाने से हो रहे फायदे को दिखलाया है। उसी वर्ग के छात्र प्रेमशंकर को द्वितीय एवं चतुर्थ वर्ग के छात्र प्रशांत कुमार एवं वर्ग छह की छात्रा मुस्कान कुमारी केा संयुक्त् रूप से तृतीय स्थान मिला। जबकि वर्ग पंचम की छात्रा वैष्णवी और वर्ग छह की छात्रा नंदनी राज एवं दुर्गेश नंदिनी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। बापू बाल विकास विद्यालय के निदेशक मनोज मनोहर ने बताया कि आनलाइन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों को पर्यावरण के महत्व को समझने एवं पर्यावरण को संरक्षण पर केंद्रित आनलाइन ही चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सबों को पांच-पांच पौधे लगाने चाहिए। धरती पर वृक्ष रहेंगे तो जीवन रहेगा। जीवन को सुरक्षित करना है तो हर व्यक्ति पौधे लगाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    लगाए दर्जनों पौधे

    शहर के नया बाजार बायपास रोड श्री कृष्ण शल्य चिकित्सालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर दर्जनों पौधे लगाए गए। चिकित्सालय के निदेशक डा. अवनीश कर्ण ने पर्यावरण दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल में अभी पर्यावरण को संतुलित रखना सबों की जिम्मेवारी है। विभिन्न तरह के फूल व औषधीय पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रकृति का कर्ज चुकाने का समय है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाना चाहिए। पेड़- पौधे से ही हमें ऑक्सीजन मिलता है। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार दीपक ने पेड़- पौधों एवं पर्यावरण के प्रति हर हमेशा अल्पना कर्ण संवेदनशील रहती है और उन्हीं की प्रेरणा से हम पौधारोपण कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner