Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा में लोजपा (आर) प्रखंड अध्यक्ष के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, शहर में दहशत का माहौल

    सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र में सोमवार रात आपसी रंजिश के चलते लोजपा (आर) प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार पर कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राकेश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। उसकी मां को भी पीटा गया जब वह बचाने आई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।  

    By KUNDAN SINGHEdited By: Rajesh Kumar Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:33 AM (IST)
    Hero Image

    अरुण यादव के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार पर कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, सलखुआ (सहरसा)। सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला के वार्ड संख्या 10 में सोमवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब गांव के ही कुछ बदमाशों ने आपसी रंजिश को लेकर लोजपा (आर) प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के पुत्र पर अकेले में हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला के वार्ड संख्या 10 निवासी लोजपा (आर) प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव का 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार था।

    घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अरुण यादव का गांव के ही कुछ लोगों से पहले से विवाद चल रहा था। इसी बीच सोमवार की रात बदमाशों ने उसके पुत्र को अकेला पाकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर जब उसकी मां उसे बचाने आई तो बदमाशों ने उसकी मां की भी पिटाई कर दी।

    घटना के बाद राकेश को सदर अस्पताल सहरसा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की मां आशा कार्यकर्ता है। फिलहाल उसका इलाज सहरसा में चल रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सलखुआ पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।