Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब थाने में नहीं, इस जगह पर निपटेंगे जमीन विवाद; DM-SP ने दिए सख्त निर्देश

    सहरसा के नवहट्टा में अब भूमि विवादों के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने डीएम और एसपी को निर्देश दिया है। पहले यह कार्य थाना परिसर में होता था। एक अंचल में कई थाने होने की वजह से यह बदलाव किया गया है।

    By Rajesh Kumar Roy Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:06 PM (IST)
    Hero Image
    प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगेगा। फाइल फोटो

    जागरण, नवहट्टा (सहरसा)। नए नियम के तहत अब भूमि विवादों के निपटारे के लिए थाना परिसर में नहीं, बल्कि अंचल परिसर में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगेगा।

    इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने डीएम व एसपी को पत्र भेजकर शनिवार को अंचल कार्यालय में भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया है।

    पहले प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी की देखरेख में भूमि संबंधी मामलों का निपटारा होता था।

    एक अंचल क्षेत्र में कई थाने होने की गंभीर समस्या को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अब भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय में बैठक करने का निर्देश दिया है।

    प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले भूमि विवाद निपटारा शिविर या बैठक में अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी व राजस्व कर्मचारियों के साथ थाना प्रभारी व सहायक थाना प्रभारी को हर हाल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

    शिविर में आने वाले सभी मामलों में क्या कार्रवाई हुई, इसका रजिस्टर तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है, जिसे ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद इसकी मॉनिटरिंग अनुमंडल, जिला और राज्य मुख्यालय से भी की जाएगी।

    वहीं अंचल स्तर पर मामले के निपटारे में होने वाली परेशानी को देखते हुए उस मामले को तुरंत एसडीओ और डीसीएलआर के पास भेजने की बात कही गई है। नवहट्टा अंचल में नवहट्टा और डरहार दो थाने भी हैं।

    राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि दो-तीन अंचलों का प्रभार रहने के कारण पहले जनता दरबार में उपस्थिति और मामले का निपटारा प्रभावित होता था, अब यह समस्या नहीं आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें