Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kosi Express: बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोसी एक्सप्रेस, अचानक AC कोच से उठने लगा धुआं; मची अफरा-तफरी

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:12 AM (IST)

    सहरसा-मानसी रेलखंड पर पुरैनी-गोरगामा के बीच कोसी एक्सप्रेस में अचानक धुंआ भरने से अफरा-तफरी मच गई। पूर्णिया कोर्ट से पटना जा रही 18626 कोसी एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 में धुंआ भरने से यात्री घबरा गए और चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। यात्रियों की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।

    Hero Image
    गोरगमा व पुरैनी के बीच मे रुकी कोसी एक्सप्रेस। सौजन्य यात्री

    संसू, सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर स्थित पुरैनी-गोरगामा के बीच शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पूर्णिया कोर्ट से पटना जा रही गाड़ी संख्या 18626 कोसी एक्सप्रेस ट्रेन अचानक गोरगामा व पुरानी के बीच में रुकी और यात्री इधर-उधर भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया कोर्ट से पटना जा रही थी ट्रेन

    घटना के संबंध में सिमरी बख्तियारपुर से पटना जा रहे सिमरी बख्तियारपुर निवासी यात्री शम्भू सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पूर्णिया कोर्ट से पटना जा रही कोसी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब बीस मिनट की देरी से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची थी।

    कोसी एक्सप्रेस के एसी कोच से उठने लगा धुआं

    यहां से ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई। जैसे ही कोसी एक्सप्रेस ट्रेन पुरैनी व गोरगामा के समय पहुंची अचानक ट्रेन के एसी कोच बी-1 में धुआं भर गया। ट्रेन में धुआं भरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका।

    ट्रेन के रुकते ही भागने लगे यात्री

    जैसे ही ट्रेन रुकी ट्रेन से उतरकर यात्री इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पर ट्रेन में मौजूद रेल कर्मियों ने तुरंत स्थिति को सामान्य किया। इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही।

    स्थिति सामान्य होने के बाद तत्काल यात्रियों को ऐसी कोच से दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया, जिसके बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना की गई। इस घटना में किसी भी व्यक्ति या वस्तु के हताहत होने की सूचना नहीं है।