मूसलाधार बारिश से जोगबनी के वार्ड हुए जलमग्न
अररिया। मूसलाधार बारिश से जोगबनी के कई वार्ड जल निकासी के अभाव में जलमग्न हो गया। जिससे आक्रोशित वार्ड नंबर 16 के लोगों ने सडक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

अररिया। मूसलाधार बारिश से जोगबनी के कई वार्ड जल निकासी के अभाव में जलमग्न हो गया। जिससे आक्रोशित वार्ड नंबर 16 के लोगों ने सडक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में वार्ड पार्षद रमेश पासवान ने बताया कि इस क्षेत्र में रेलवे एवं बाजार का पानी इस रास्ते से निकला करता था, लेकिन हाल में उक्त निकासी वाले नाले को मु. मोजेबुल द्वारा रोक दिया गया है जिसको लेकर नगर पंचायत सहित जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इससे निजात दिलाने का मांग किया गया है लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां के लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। जबकि बाढ़ को लेकर प्रशासन द्वारा सतर्क रहने की बात कही जा रही हैं। यही कारण है कि जल निकासी को लेकर लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन करते हुए वार्डवासी ललन पासवान, जुबैर आलम, ब्रह्रानंद पासवान, सियाराम, बासुदेव पासवान, मु. अब्बास एवं हरिनंदन पासवान ने बताया कि जल निकासी के अभाव में सबों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल जोगबनी के राजस्व कार्यालय, जोगबनी थाना सहित कई वार्डों का है जहां जलनिकासी के अभाव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जबकि बाढ आना अभी शेष है। लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस दिशा में हस्तक्षेप करने की मांग किया है। कोट जल निकासी को लेकर व्यवस्था की जा रही है। जेसीबी को वहां भेजा गया है। जल्द ही वार्ड नंबर 16 के लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी। चंद्रराज प्रकाश, ईओ, नगर पंचायत, जोगबनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।