JEE मॉक एग्जाम से छात्रों को तैयारी में मिलेगी मदद, शिक्षा विभाग ने शुरू की नई पहल
शिक्षा विभाग के अनुसार सरकारी विद्यालयों में विज्ञान के छात्रों के लिए जेईई और नीट की मॉक परीक्षाएं 14 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा उन विद्यालयों में होगी जहां आईसीटी लैब उपलब्ध हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। मॉक टेस्ट तीन शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा और इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, नवहट्टा (सहरसा)। शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार सरकारी विद्यालयों में विज्ञान संकाय से 11वीं व 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 14 व 15 जुलाई को जेईई मॉक टेस्ट होगा। 16 व 17 जुलाई को नीट मॉक टेस्ट होगा।
मॉक टेस्ट उन सरकारी विद्यालयों में होगा, जहां आइसीटी लैब उपलब्ध है। जिन विद्यालयों में अभी तक आइसीटी लैब स्थापित नहीं हो पाई है, वहां के विद्यार्थी निकट के उच्च विद्यालय में स्थापित आइसीटी लैब में टेस्ट में भाग ले सकते हैं।
दरअसल, इंजीनियरिंग व मेडिकल शिक्षा में नामांकन के लिए होने वाली परीक्षा के लिए उच्च विद्यालयों के आइसीटी लैब में मॉक टेस्ट होगा। मॉक टेस्ट में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो विज्ञान संकाय से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं।
इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मॉक टेस्ट की निर्धारित तिथि से पूर्व आइसीटी लैब में सारी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया है। मॉक टेस्ट से आईआईटी की तैयारी में मिलेगी मदद
आईसीटी लैब में आयोजित मॉक टेस्ट से छात्रों को आईआईटी और नीट परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मॉक टेस्ट अभ्यास टेस्ट होते हैं। जो वास्तविक परीक्षा के समान बनाए जाते हैं। इनका उपयोग छात्रों को वास्तविक परीक्षा जैसी परिस्थितियों में प्रश्नों के उत्तर देने का अभ्यास कराकर परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए किया जाता है।
मॉक टेस्ट प्रशिक्षण कौशल को बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका है। इस अभ्यास से छात्रों को काफी लाभ होगा। छात्र समय सीमा के भीतर प्रश्नों के उत्तर देखना सीखेंगे और टेस्ट की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझेंगे। अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
तीन शिफ्ट में आयोजित होगा मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट तीन शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।