Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार गांव-गांव में उपचार और दवाओं की कर रही है व्यवस्था : मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 07:43 PM (IST)

    संसू कहरा (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सुलिदाबाद में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    सरकार गांव-गांव में उपचार और दवाओं की कर रही है व्यवस्था : मंत्री

    संसू, कहरा (सहरसा): प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सुलिदाबाद में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डा. आलोक रंजन, सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनीता साहू एवं प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगियों का उपचार किया गया। मौके पर मंत्री ने कहा कि लोगों को जिस प्रकार रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता है। इसी प्रकार मनुष्य को वर्तमान समय में उपचार व दवाई की भी आवश्यकता है। सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा रही है। मौके पर बरियाही अस्पताल प्रभारी डा. अशोक गुप्ता, डीपीएम विनय रंजन, डा. अमित कुमार सिंह, डा. सुधाकर सिंह, डा. नीरज कुमार सिंह, डा. कृष्ण कुमार, डा. चंद्रभूषण कुमार, डा. सिदरा फातमी, डा. आशीष कुमार, मु. तसलीम, मुखिया पूजा कुमारी, समाजसेवी रतन राय, पूर्व मुखिया प्रदीप पासवान, भाजपा नेता रंजीत सहनी, रतन ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें