एके मिश्रा अध्यक्ष और ओमप्रकाश बने आइएमए के सचिव
सहरसा। रविवार को रेडक्रास भवन में डॉ. ए कलाम की अध्यक्षता में आइएमए की बैठक हुई। बैठक ...और पढ़ें

सहरसा। रविवार को रेडक्रास भवन में डॉ. ए कलाम की अध्यक्षता में आइएमए की बैठक हुई। बैठक में नए सत्र के लिए अध्यक्ष और सचिव के चुनाव पर गहन विचार- विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से डॉ. एके मिश्रा को अध्यक्ष एवं डॉ. ओमप्रकाश को आईएमए सहरसा का सचिव चुना। नई कमेटी ने कोरोनाकाल में निवर्तमान सचिव डॉ. ललन कुमार और अध्यक्ष डॉ. ए कलाम के नेतृत्व में आइएमए के कार्यों की काफी सराहना की। कहा कि यह कार्यकाल हमेशा याद किया जाएगा। नई कमेटी ने आइएमए को और मजबूत करने और सामाजिक कार्यों में भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।
बैठक में डा. केसी झा, डा. शीलेंद्र कुमार, डा. किशोर कुमार मधुप, डा. एसके ईशर, डा. केके झा, डा. एसके गुप्ता, डा. एसपी झा, डा. गणेश कुमार, डा. जयंत आशीष, डा. विजय शंकर, डा. विमल कुमार, डा. यूएन पासवान, डा. राकेश कुमार, डा. वरूण कुमार, डा. आरके रवि, डा. मो. तारिक, उा. मशरूर आलम, डा. रंजीत मिश्रा, डा. रविद्र कुमार शर्मा, डा. अमरेंद्र कुमार अमर, डा. रंजेश कुमार सिंह, डा. ब्रजेश कुमार सिंह, डा. अजय कुमार सिंह, डा. राजीव कुमार झा, डा. राजेश कुमार झा, डा. मनोज कुमार झा, डा. जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।