चोरी के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, एक घंटे तक जाम में फंसे रहे सांसद
सिमरी बख्तियारपुर के हुसैनचक में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों में लाखों की चोरी की जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया। जाम में सांसद भी फंसे। चोरों ने मोबाइल किराना दुकानों को निशाना बनाया। पिछले महीने भी कई चोरियां हुई थीं जिससे इलाके में दहशत है। एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम खुला।

संवाद सूत्र,सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की पुलिस के सिरदर्द बन गया है। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हो रही लगातार चोरी घटना के कारण अब पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
ताजा मामला बुधवार की देर रात का है। जहां अज्ञात चोरों ने हुसैनचक चौक के समीप दो किराना दुकान व एक मोबाइल दुकान में नगदी सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली। इससे नाराज ग्रामीणाें ने सड़क जाम कर दिया। इस जाम में मधेपुरा के सांसद भी फंस गये। लगभग दो घंटे बाद एसडीपीओ के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
घटना के संबंध में मोबाइल दुकानदार मु. मनोव्वर ने बताया कि प्रतिदिन के भांति बुधवार की शाम वह अपना दुकान बंद कर अपने घर चले गए। पुनः जब वह गुरुवार की सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का सामान यत्र तत्र बिखड़ा पड़ा है और दुकान का वेंडिलेटर भी टूटा हुआ है।
दुकान में रखा करीब 12 पीस स्मार्ट फोन व नकदी चोरी हो चुका है। चोरों ने मोबाइल दुकान के ही बगल के सुरेश बढ़ई के किराना दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी कर ली। उसके बगल में प्रिंस हयात के किराना दुकान में भी चोरों ने चोरी कर ली।
पहले भी यहां हुई थी चोरी
हुसैनचक चौक के समीप यह कोई पहली चोरी की घटना नहीं है। गत माह भी यहां अज्ञात चोरों ने एक जेवरात की दुकान को अपना निशाना बनाया था। गत माह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में करीब दो दर्जन अधिक चोरी की घटना हो चुकी है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल कायम है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बुधवार की देर रात हुसैनचक चौक के समीप एक ही रात में तीन दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह टायर में आग लगाकर सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही जाम स्थल पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच सिमरीबख्तियारपुर से सहरसा की ओर जा रहे सांसद दिनेश चंद्र यादव भी करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। जिसके बाद जाम की सूचना बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार दी गई।
सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने सोनवर्षा कचहरी व बलवाहाट थाने की पुलिस के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण चोरों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
इसके बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर व सर्किल इंस्पेक्टर मु. शूजाउद्दीन ने जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर चोरों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद करीब दो घंटे बाद जाम को समाप्त हुआ। जिसके बाद सांसद दिनेश चंद्र यादव की गाड़ी आगे की ओर रवाना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।