Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉन्‍ग नंबर पर पति का अत्‍याचार: प‍त्‍नी के हाथ-पैर बांधकर प्‍लास्टिक के तार से पीटा, फिर काटे सिर के बाल

    By Kundan SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 05 May 2023 08:27 PM (IST)

    Saharsa Crime बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के एक वार्ड में पति समेत ससुरालवालों ने बहू के साथ मारपीट कर उसके सि‍र के बाल काट दिए। पीड़िता जब थाना में लिखित आवेदन लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो मामला प्रकाश में आया।

    Hero Image
    रॉन्‍ग नंबर पर पति का अत्‍याचार: प‍त्‍नी के हाथ-पैर बांधकर प्‍लास्टिक के तार से पीटा, फिर काटे सिर के बाल

    सत्तरकटैया (सहरसा), जागरण टीम: बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के एक वार्ड में पति समेत ससुरालवालों ने बहू के साथ मारपीट कर उसके सि‍र के बाल काट दिए। पीड़िता जब थाना में लिखित आवेदन लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो मामला प्रकाश में आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष के नाम प्रेषित आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया था, जिसपर उसने रॉन्‍ग नंबर कहकर काट दिया था।

    इसी बात पर उसके पति मु. अनवर ने उस पर शक करते हुए उसके भैसुर मु. समसाद , मु. मकसुद , मु. जावेद , मु. कमरुद्दीन , मु. फारुक , मु. मजविस एवं मु. उमर को बुला लिया और सभी ने मिलकर उसके हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया।

    इसके बाद सभी ने बारी-बारी से प्लास्टिक के वायर से उसके शरीर के विभिन्न अंगों हमला किया। इस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जब इससे भी मन नहीं भरा तो पति संग मिलकर सभी ने उसके सिर के बाल काट दिए।

    बताय कि स्थानीय लोगों की सूचना पर उसके माता-पिता जब आए तो उनके साथ भी ससुरालवालों ने मारपीट की। जख्मी पीड़िता को इलाज कराने पीएचसी पंचगछिया ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति देख उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया।

    जख्मी पीड़िता ने इस घटना से पूर्व में भी पति समेत ससुरालवालों पर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किए जाने की बात कही।

    पीड़िता के लिखित आवेदन पर पति समेत ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। - अकमल हुसैन , थानाध्यक्ष बिहरा।

    comedy show banner
    comedy show banner