तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
संस सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) लगभग सत्तर लाख रुपये की लागत से सलखुआ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र गोरदह पंचायत एवं तटबंध के अंदर कटघरा पुनर्वास में बनने वाले दो मंजिला हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के भवन में एक स्टाफ रूम मरीज को देखने के लिए एक हाल स्टाफ रूम चिकित्सकीय यंत्र रखने के लिए अलग रूम दवा स्टाक रूम सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा।

संस, सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा): लगभग सत्तर लाख रुपये की लागत से सलखुआ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र गोरदह पंचायत एवं तटबंध के अंदर कटघरा पुनर्वास में बनने वाले दो मंजिला हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के भवन में एक स्टाफ रूम, मरीज को देखने के लिए एक हाल, स्टाफ रूम चिकित्सकीय यंत्र रखने के लिए अलग रूम, दवा स्टाक रूम सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा। भवन के ऊपरी मंजिल पर दो रेजिडेंशियल क्वार्टर चिकित्सक के रहने के लिए बनाया गया है।
------
तटबंध के अंदर रहनेवालों
को मिलेगी सुविधा
----
सलखुआ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों एवं तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों को कोसी के तांडव के चलते सबसे अधिक कठिनाई आवागमन की होती है जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खासकर प्रसूति महिलाओं को कई बार तो जीते जी मौत के मुंह से गुजरना पड़ता है।हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के खुल जाने से तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों को भी अब सामान्य रोग के लिए इधर - उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब उन्हें स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा आयुष्मान योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभ से भी लाभान्वित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए सलखुआ के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को ले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे तटबंध के अंदर रहने वाली एक बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रसव कराने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधा मुहैया कराने की सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।