Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिसंबर से पूर्णिया होकर चलेगी हाटे-बाजारे एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Nov 2017 12:31 AM (IST)

    सहरसा से सियालदह के बीच चल रही 13163 हाटे बजारे एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन पूर्णिया होकर चलेगी। 5 दिसंबर 2017 को सियालदह से हाटे बजारे एक्सप्रेस पूर्णिया होकर सहरसा आएगी।

    पांच दिसंबर से पूर्णिया होकर चलेगी हाटे-बाजारे एक्सप्रेस

    सहरसा। सहरसा से सियालदह के बीच चल रही 13163 हाटे बजारे एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन पूर्णिया होकर चलेगी। 5 दिसंबर 2017 को सियालदह से हाटे बजारे एक्सप्रेस पूर्णिया होकर सहरसा आएगी। हालांकि सप्ताह में पांच दिन हाटे बजारे मानसी होकर सियालदह जाएगी। सहरसा से सियालदह के बीच चल रही हाटे बजारे एक्सप्रेस 6 दिसंबर 2017 को सहरसा से मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया के रास्ते कटिहार जाएगी। सहरसा से हाटे बजारे सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। शेष सप्ताह के अन्य दिन मानसी होकर हाटे बजारे जाएगी। वहीं सियालदह से मंगलवार एवं गुरूवार को हाटे बजारे पूर्णिया होकर सहरसा आएगी। हाटे बजारे का परिचालन पूर्व निर्धारित समयानुसार दिन के 2.20 में खुलेगी। सहरसा से पूर्णिया होकर खुलनेवाली हाटे बजारे एक्सप्रेस का नंबर 13169 एवं वापसी में इसका नंबर 13170 रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें