Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: अब गांव में होगी मुफ्त इंटरनेट सेवा, छात्रों को नहीं लगाने पड़ेंगे साइबर कैफे के चक्कर

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:56 PM (IST)

    सहरसा के नवहट्टा में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा गांवों में मुफ्त इंटरनेट सेवा प्रदान करने की योजना है। प्रत्येक प्रखंड में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाकर तेज इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायत डिजिटल एक्सेस कमेटी (डीएसी) का गठन किया जाएगा जिसमें मुखिया और अन्य सदस्य शामिल होंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, नवहट्टा ( सहरसा )। अब गांव में भी मुफ्त व तेज इंटरनेट सेवा दी जाएगी। पंचायती राज मंत्रालय की ओर से प्रत्येक प्रखंड में एक समृद्ध ग्राम पंचायत चयन करने का निर्णय लिया गया है।

    इसके तहत इन प्रखंडों में आप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जाएगा ताकि वहां मुफ्त व तेज इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

    मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को पत्र भेजकर इसके क्रियान्वयन को कहा गया है। इसके सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायत डिजिटल एक्सेस कमेटी (डीएसी) गठित की जानी है।

    इसमें मुखिया अथवा ग्राम सरपंच अध्यक्ष होंगे, जबकि पंचायत सचिव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, पीएचसी प्रभारी और एनजीओ के एक प्रतिनिधि को सदस्य नामित किया जाएगा।

    पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ने सभी डीएम को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है और अपने स्तर से डीएसी का गठन करने के लिए संबंधितों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

    बताया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य गांव में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देना है। इससे छात्रों को ऑनलाइन फार्म भरने या किसी प्रकार की जानकारी के लिए साइबर कैफे का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे खुद सभी आवश्यक प्रक्रियाएं कर सकेंगे। इसके लिए तकनीकी एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे। पंचायत स्तर पर ही इसकी निगरानी होगी। यह सेवा ग्रामीण विकास के लिए डिजिटल सेवाएं व व्यावसायिक अवसर देंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी।