Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉबिनहुड एमपी रहे आनंद मोहन आयेंगे जेल से बाहर, सबसे पहले सहरसा में करेंगे यह काम, फ‍िर जाएंगे पटना

    By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 09:39 AM (IST)

    पूर्व सांसद बिहार के कद्दवार नेता आनंद मोहन सहरसा जेल से आज बाहर आएंगे। उन्‍हें 15 दिनों का पेरोल मिला है। जेल आइजी ने इसकी सूचना सहरसा जेल को भेज दी है। जेल से निकलने के बाद वे अपनी मां गीता देवी से मिलेंगे।

    Hero Image
    सहरसा जेल गेट पर काफी संख्‍या में उनके समर्थक मौजूद हैं।

    जागरण टीम, सहरसा। पूर्व सांसद आनंद मोहन बुधवार को सहरसा जेल से बाहर आ सकते हैं। बिहार के जेल आइजी ने उन्हें 15 दिनों की पेरोल देने से संबंधित आदेश सहरसा जेल प्रशासन को भेज दिया गया है। उन्‍हें एक पारिवारिक आयोजन में भाग लेने के लिए पेरोल दी गई है। अभी वह सहरसा जेल में बंद है। बुधवार को वह किसी भी वक्त जेल से बाहर आ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, अदालत की औपराचिकता अभी पूरी की जा रही है। अदालत से अनुमति मिलने के बाद वे सहरसा जेल से बाहर आ जाएंगे। आनंद मोहन के जेल से निकलने की सूचना पर काफी संख्‍या में उनके समर्थक जेल गेट पर पहुंच चुके हैं। कुछ देर वहां रुकने के बाद समर्थक कचहरी चले गए। अदालत का कुछ काम अभी बाकी है। समर्थक इसी जिज्ञासा में वहां चले गए। 11 बजे अदालती कार्य प्रारंभ की जाएगी। मुजफ्फरपुर अदालत में भी अदालती कार्य तक तकनीक‍ि कारणों से रुका हुआ है।  

    सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है आनंद मोहन के जेल से निकलने में शाम तीन बज ही जाएगा। अभी अदालत व जेल में आवश्‍यक कार्रवाई की जा रही है। चिकित्‍सक उनके स्‍वास्‍थ्‍य की भी जांच कर रहे हैं। जेल से निकलने के बाद वे सबसे पहले अपनी मां गीता देवी से मिलेंगे। उनके मिलने सरहरसा के न्‍यू कॉलोनी जाएंगे। वहीं उनकी भेंट उनके बड़े भाई नीलम सिंह से भी होगी। परिवारिक मुलाकात के बाद वे मां का आशीर्वाद लेंगे। उनके बड़े भाई व मां आनंद मोहन का पसंदीदा भोजन बनवा रहे हैं। इसके बाद वे पटना चले जाएंगे।

    पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आनंद मोहन की बेटी की शादी तय हो गई है। रिंग शिरोमनी का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी आधार पर उन्‍हें पेरोल मिला है। यहां बता दें कि सरहसा जेल में आनंद मोहन 2007 से ही बंद हैं। इस बीच बता दें कि आनंद मोहन जब तक पेरोल पर जेल से बाहर रहेंगे तब तक उनकी पूरी गतिव‍िधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।