Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिमरी बख्तियारपुर को नहीं मिल सकी जाम से मुक्ति

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 05:20 PM (IST)

    संस सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर को जाम मुक्त बनाने के लिए जितनी भी बीते वर्षो में कोशिश की गई वक्त बीतने के साथ सभी उपाय धाराशायी हो गए जिसकी वजह से मुख्य बाजार की सड़कों पर गाड़ियां चलती है कम और रेंगती ज्यादा है।

    Hero Image
    सिमरी बख्तियारपुर को नहीं मिल सकी जाम से मुक्ति

    संस, सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) : सिमरी बख्तियारपुर को जाम मुक्त बनाने के लिए जितनी भी बीते वर्षो में कोशिश की गई वक्त बीतने के साथ सभी उपाय धाराशायी हो गए जिसकी वजह से मुख्य बाजार की सड़कों पर गाड़ियां चलती है कम और रेंगती ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    बिना पार्किंग के ही नगर में चल रही है बड़ी दुकानें

    -----

    आम आदमी के घरों के स्वीकृत नक्शे के अनुरूप निर्माण में कोई तब्दीली होने पर तत्काल गंभीरता दिखाने और नगर परिषद कार्यालय के लोग सिमरी बख्तियारपुर के बड़े दुकान संचालकों के आगे बेबस हैं। वहां उन्हें न तो नियमों का उल्लंघन नजर आ रहा है और न ही कोई अतिक्रमण ही दिखता है। नतीजा नगर में संचालित अधिकांश कपड़े, मिठाई, फर्नीचर की दुकानों में मनमानी हावी है। स्थिति ऐसी है कि मुख्य बाजार में कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। ग्राहक सड़कों पर बाइक और कार लगाकर आराम से शॉपिग करते हैं। सड़क पर वाहन जाम में फंसे रहते हैं। स्थिति ऐसी हो जाती है कि ब्लाक चौक से स्टेशन चौक तक जाने में लोगों की हालत खराब हो जाती है। वहीं नगर परिषद सहित आसपास के इलाकों में बन रहे मालनुमा बिल्डिग में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जबकि माल या व्यावसायिक कांप्लेक्स निर्माण की यह अहम शर्त है। बेसमेंट में जहां पार्किंग होनी चाहिए, वहां भी दुकानें चल रही है। स्थिति ऐसी हो गई कि इन माल और बड़े दुकान मालिकों की मेहरबानी का खामियाजा आम राहगीरों को जाम में घंटों बिताकर भुगतना पड़ रहा है।

    ---

    कई बार चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

    ----

    सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए बीते वर्षों में कई पदाधिकारियों ने मेहनत की परंतु बीतते वक्त के साथ सारी मेहनत पर पानी फिर गया। अतिक्रमण का साम्राज्य बरकरार रहा। सड़क बनने से पहले भी मुख्य सड़क में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, परंतु दिन बीतने के साथ ही सबकुछ पूर्ववत हो गयी। स्थिति ऐसी है कि वर्तमान में मुख्य बाजार में सब्जी दुकानदारों ने अपने दुकान के आगे की फुटपाथ को भी भाड़े पर लगा दिया है। जिसकी वजह से सड़क फिर से सिकुड़ रही है और जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है। अतिक्रमण हटने के बाद कुछ समय तक तो सब्जी विक्रेताओ ने सड़क से हट कर दुकानों को लगाया लेकिन वक्त बीतने के साथ ही सबकुछ पहले जैसा हो गया। अब सड़क किनारे सब्जी दुकानदारों ने दुकानों को लगा रखा है। इसकी वजह से जाम आम हो गया है। इसके साथ-साथ बाजार के बड़े व्यापारी दिन के समय में ही ट्रकों को बीच रोड पर खड़ा करवा सामान उतरवाते हैं। जिन्हें रोकने - टोकने वाला कोई नहीं है। ----

    क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

    ----

    इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।