Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएलटी कॉलेज में रेलवे व एसएससी की निशुल्क पढाई शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jan 2020 06:41 PM (IST)

    सहरसा। शुक्रवार को शहर के एमएलटी सहरसा कॉलेज में प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नए ...और पढ़ें

    Hero Image
    एमएलटी कॉलेज में रेलवे व एसएससी की निशुल्क पढाई शुरू

    सहरसा। शुक्रवार को शहर के एमएलटी सहरसा कॉलेज में प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नए सत्र का शुभारंभ किया गया। बिहार सरकार के सहयोग से इस कॉलेज में पिछड़ा एवं अति पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करायी जाती है। दक्ष विशेषज्ञों की टीम इस नए सत्र में 120 छात्र-छात्राओं को रेलवे व एसएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएलटी कॉलेज सहरसा स्थित बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में 2019- 2020 नए सत्रारंभ को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सह बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर डॉ. डीएन साह ने कहा कि विभाग की सहमति से बिहार सरकार द्वारा निशुल्क विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस संस्थान में कई बच्चों ने रेलवे व अन्य परीक्षा में सफलता पाई है। पूर्व में बीपीएससी की भी तैयारी की जाती थी। लेकिन बाद में केवल रेलवे व एसएससी की पढ़ाई की जाने लगी है। सरकार की योजनाओं का लाभ लें। पढ़ाई महत्वपूर्ण है। भौतिक सुखों पर ध्यान ना दें। पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें और इसका फायदा उठाएं। जिला कल्याण पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने कहा कि छात्र अपना ध्येय निर्धारित करें। कार्य के दौरान बाधाएं आएंगी। उसका हंसकर मुकाबला करें। इरादा पक्का रखें। उच्च पद हासिल कर समाज व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा घर बैठे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। विभाग हमेशा छात्रों को सहयोग देने को तैयार है। मैं भी एक गरीब परिवार से हूं। मैं अपने जिले में रहकर मां पिताजी की सेवा करते हुए एवं खेतीबारी भी देखते हुए बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल किया। आज एक अच्छे पद पर कार्यरत हूं। पढाई के लिए दिल्ली, कोटा जाने की जरूरत नहीं है। लगन हो तो यहां भी अच्छी शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। बर्सर डॉ अजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहा सहरसा में 4 केंद्र चल रहे हैं। प्रशिक्षणार्थी अपनी समस्या बेहिचक बोलें। उनका हरसंभव समाधान किया जाएगा। मौके पर अशोक राम, प्रधान सहायक के डी राम, सौरव सिंह, रविकांत कुमार, ए के सिंह, दिनेश चन्द्र झा सहित अन्य मौजूद थे।