Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: सहरसा में आर्थिक अपराध इकाई के एक्शन से मचा हड़कंप, इन 3 जगहों पर कर रही छापामारी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:07 AM (IST)

    सहरसा में आर्थिक अपराध इकाई ने तीन स्थानों पर छापेमारी की है। शिक्षा विभाग के बर्खास्त कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के किराए के मकान ओमप्रकाश सिंह के पांचगछिया स्थित आवास और तिवारी चौक पर विजय सिंह के आवास पर छापामारी की जा रही है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

    Hero Image
    सहरसा में आर्थिक अपराध इकाई तीन जगहों पर कर रही छापामारी

    जागरण संवाददाता, सहरसा। सहरसा में आर्थिक अपराध इकाई तीन जगहों पर छापामारी कर रही है। शिक्षा विभाग के बर्खास्त कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के सहरसा में किराए के मकान में, पांचगछिया में ओमप्रकाश सिंह के यहां और तिवारी चौक पर विजय सिंह के यहां छापामारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्खास्त कार्यपालक अभियंता के पैतृक गांव भी पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम

    आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के सहरसा के बर्खास्त कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के पैतृक गांव सोनबरसा थाना क्षेत्र के कोहबरबा गांव में गुरुवार की सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची है।

    घर पर बाहर ताला लगा है, कोई स्वजन मौजूद नहीं है। टीम ताला तोड़ने के लिए दंडाधिकारी का इंतजार कर रही है । दंडाधिकारी के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। ताला को तोड़ा जाएगा, इसके बाद घर की जांच की जाएगी।

    सीतामढ़ी। बंद पड़ा अभियंता प्रमोद का घर

    टीम में डीसीपी जाकिर हुसैन, इंस्पेक्टर शिव कुमार महतो , अवनीश कुमार , फूलदेव चौधरी एव भुतही थाना के अवर निरीक्षक उमेश कुमार रजक व अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद हैं।

    सीतामढ़ी। घर के बाहर खड़ी पुलिस टीम

    स्व. भिखारी बैठा के पुत्र बर्खास्त कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के घर पर हो रही कार्रवाई को लेकर आसपास के ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं और कोई कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं है

    comedy show banner
    comedy show banner