Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: अब जमीन रजिस्ट्री का काम हो जाएगा बिल्कुल आसान, नीतीश सरकार ने की खास तैयारी

    बिहार सरकार जमीन रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेजों को पेपरलेस करने की तैयारी कर रही है। इस नई व्यवस्था में दस्तावेज ऑनलाइन लिखे जाएंगे और पक्षकारों व गवाहों के डिजिटल हस्ताक्षर लिए जाएंगे। लोगों को केवल बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए कार्यालय आना होगा, जिसके बाद उन्हें क्यूआर कोड और विशेष सुरक्षा सुविधाओं वाले दस्तावेज मिलेंगे।  

    By Rajesh Kumar RoyEdited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image

    संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से जमीन की रजिस्ट्री (Bihar Land Registry) समेत अन्य दस्तावेजों को पेपरलेस करने की तैयारी चल रही है। निबंधन कार्यालय की ओर से जमीन की रजिस्ट्री पर क्यूआर कोड और विशेष सिक्योरिटी फीचर्स से लैस दस्तावेजों का प्रिंटेड कॉपी प्रदान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी राज्य के 4 जिलों के निबंधन कार्यालयों में इस नई व्यवस्था का ट्रायल चल रहा है। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद सभी जिलों में इसे लागू कर दिया जाएगा।

    इसमें लोगों को दस्तावेज लिखवा कर लाने की जरूरत नहीं होगी। नई पेपरलेस व्यवस्था के तहत दस्तावेज का लेखन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। पक्षकारों और गवाहों के हस्ताक्षर भी डिजिटल माध्यम से लिए जाएंगे।

    निर्धारित तिथि पर वे केवल बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए कार्यालय पहुंचेंगे। सत्यापन के बाद उन्हें क्यूआर कोड और विशेष सिक्योरिटी फीचर्स से लैस दस्तावेज दिया जाएगा।

    नवहट्टा निवासी जिला निबंधन कार्यालय सहरसा से संबंधित कर्मी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था से जहां कार्यालयों में दस्तावेजों का भौतिक संधारण समाप्त हो जाएगा, वहीं डिजिटल फॉर्मेट में रजिस्ट्री से छेड़छाड़ की संभावनाएं भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।