नहीं रहे प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. बीएन मिश्रा
सहरसा। शहर के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ. बीएन मिश्रा नहीं रहे। वे कोरोना से पीड़ित थे और पट

सहरसा। शहर के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ. बीएन मिश्रा नहीं रहे। वे कोरोना से पीड़ित थे और पटना में ही इलाज के दौरान शनिवार की रात उनका निधन हो गया। सहरसा में उनके निधन की सूचना मिलते ही चिकित्सक समुदाय में शोक की लहर छा गयी। हर कोई उनके निधन पर दुख जता रहा था। वे अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड गए है। वे सदर अस्पताल में अपनी सेवा देते हुए शहर के नया बाजार एवं मीर टोला में लोगों केा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते रहे। चिकित्सकों सहित लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा वे हंसमुख स्वभाव के थे और विशेषकर समाज के गरीबों के लिए मसीहा थे।इनके निधन से सहरसा चिकित्सा क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है। जिनकी भरपाई संभव नहीं है। इनके तीनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है। वे पूर्णिया जिले के रहुआ गांव के मूल निवासी थे, लेकिन उनका चिकित्सा कार्य सहरसा ही रहा। इनके निधन पर डॉ. गोपाल शरण सिंह, डॉ. आईडी सिंह, डॉ. अबुल कलाम, डॉ. अवनीश कर्ण, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. विजय शंकर, डॉ. करूणा शंकर, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. भुवन कुमार सिंह, डॉ. वरूण कुमार, डॉ. शिलेंद्र कुमार, डॉ. अखिलेश प्रसाद, डॉ. विनय कुमार सिंह सहित बीसीडीए के कैलाश प्रसाद पचेरिया, राघव प्रसाद सिंह, हरिनंदन यादव, अमित कुमार दीपक आदि ने शोक संवेदना जताते हुए कहा कि वे काफी मिलनसार व जिदादिल इंसान थे।
----
सांसद ने जताया शोक
सहरसा : डा. बीएन मिश्रा के निधन पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने गहरी शोक संवेदना जतायी है। उन्होंने कहा यह अपूरणीय क्षति हुई है इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शोक व्यक्त करने वालों में विधायक रत्नेश सदा गुंजेश्वर साह, पूर्व विधायक डॉ0 अरुण कुमार यादव जिला अध्यक्ष चंद्र देव मुखिया, नगर परिषद अध्यक्ष रेणु सिन्हा, प्रो0 कुलानंद झा अंजुम हुसैन, हरेंद्र सिंह उर्फ पिटू सरकार, रेवती रमन सिंह, गरीब दास, आनंदी मेहता, अनवार आलम, रमेश चंद्र यादव ,अमर यादव आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।