नप में पांच से और प्रखंडों में सात से शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिग
सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार संध्या में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कोरोना टीकाकरण एवं जांच शिक्षक नियोजन पंचायत आम निर्वाचन मुख्यमंत्र ...और पढ़ें

सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार संध्या में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कोरोना टीकाकरण एवं जांच, शिक्षक नियोजन, पंचायत आम निर्वाचन मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में शिक्षक नियोजन के संदर्भ में डीएम ने कहा कि शिक्षक नियोजन के लिए पांच एवं छह जुलाई को नगर निकाय एवं सात एवं आठ जुलाई को प्रखंड नियोजन इकाई के लिए जिला मुख्यालय में काउंसलिग की तिथि निर्धारित है। नगर परिषद सहरसा नियोजन इकाई के लिए काउंसलिग नगर परिषद सहरसा के परिसर में तथा शेष सभी प्रखंड नियोजन इकाई के लिए जिला मुख्यालय में जिला स्कूल में काउंसलिग किया जाएगा। नवसृजित नगर निकायों में पूर्व के पंचायत नियोजन इकाई के माध्यम से काउंसलिग एवं चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियोजन हेतु उपरोक्त तिथि को काउंसलिग वैसे नियोजन इकाइयों द्वारा की जाएगी, जिसमें दिव्यांगजन के लिए आवेदन प्राप्त नहीं है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि शिक्षक नियोजन काफी महत्वपूर्ण है। पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में शिक्षक नियोजन की काउंसलिग संपन्न कराएं। काउंसलिग के अवसर पर विधि व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आगामी पंचायत आम निर्वाचन के संदर्भ में कहा कि अगस्त- सितम्बर- अक्टूबर 2021 में दस चरणों में पंचायत चुनाव संभावित हैं। इवीएम की उपलब्धता के अनुसार तथा मतपत्र के आधार पर पंचायत निर्वाचन को संपन्न कराया जाना है। जिला स्तर पर पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का गठन किया गया है। निर्देश दिया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अपने स्तर से कोषांगों का गठन कर लें। नवसृजित नगर निकायों के मतदान केद्रों को छोड़कर अन्य सभी मतदान केद्रों के सत्यापन का निर्देश दिया गया। डीएम ने वज्रगृह एवं मतगणना केद्रों की तैयारी सहित पंचायत चुनाव से संबंधित अपनी- अपनी तैयारियों को शुरू करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की प्रखंडवार समीक्षा की गई। बनमा ईटहरी एवं सलखुआ में योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।