किसी भी हाल में मत्स्यगंधा में नहीं गिरे शहर का गंदा पानी : डीएम
संस सहरसा जिला मुख्यालय में जलजमाव व यातायात समस्या के निराकरण हेतु गुरूवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों व शहरवासियों की बैठक हुई। बैठक में एसपी लिपि नगर परिषद अध्यक्ष रेणु सिंहा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संस, सहरसा: जिला मुख्यालय में जलजमाव व यातायात समस्या के निराकरण हेतु गुरूवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों व शहरवासियों की बैठक हुई। बैठक में एसपी लिपि, नगर परिषद अध्यक्ष रेणु सिंहा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
------
शुरू होगा संप हाउस
-------
डीएम ने बैठक के औचित्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए वुडको के अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि नाला का निर्माण पूरा हो चुका है। आयुक्त कार्यालय के पीछे एवं पालिटेक्निक के समीप निर्माणाधीन संप हाउस को क्रमश: दस और 13 अगस्त को चालू कर दिए जाने की योजना है। इससे जलनिकासी में काफी सहुलियत होगी। पथ निर्माण प्रमंडल के नाला निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए डीएम ने शहरी क्षेत्र में जल जमाव एरिया को चिह्नित कर पानी निकासी के रूपरेखा तैयार करने तथा पटेल मैदान में गंदे पानी निकासी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया। मजदूर संघ के नेता विनोद कुमार ने बताया कि शहर में अनेक जगह वाटर लेवल का ध्यान रखे बिना सड़क से ऊंचा नाला बना दिया गया।, डीएम ने सदर एसडीओ के निर्देशन में वुडको, नगर परिषद च पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को डुमरैल यादव चौक के रास्ते तिलावे में जलनिकासी का प्रबंध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में शहर का गंदा पानी मत्स्यगंधा जलाशय में नहीं गिरे इसे सुनिश्चित किया जाए।
----
दुकान से बाहर सामान रखने वालों पर होगी कार्रवाई
-----
यातायात प्रबंधन को सु²ढ करने को लेकर शहर के विभिन्न सड़कों पर व्यवसायियों द्वारा दुकान के आगे सड़क पर समान रखकर बेचने से उत्पन्न जाम व अतिक्रमण समस्या के समाधान पर विचार किया गया। डीएम ने जहां दुकान के सामान रखे जाने को रोकने के लिए दुकानदारों को नोटिस कर 15 दिनों के अंदर खाली कराने का निर्देश दिया। वहीं सरकारी जमीन का अतिक्रमण खाला कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि इसमें रोजी चला रहे जरूरतमंद फुटपाथी दुकानदारों के वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही। इस संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी, सत्यनारायण चौपाल, प्रभुलाल दास आदि ने अपना विचार दिया।
---
शुरू होगा नया बस स्टैंड
----
बस मालिकों की सलाह पर सुपौल, नवहट्टा, बिहरा, महिषी व सुपौल के रास्ते पटना जानेवाली बसों को नए बस स्टैंड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। अन्य वाहनों का परिचालन पुराने बस स्टैंड से होगा।
----
बनेगा पार्किंग स्थल
----
जिला पदाधिकारी ने यातायात से उत्पन्न जाम की समस्या के संबंध बंगाली बाजार रेलवे ढाला को कम- से- कम बंद करने के लिए रेल के प्रतिनिधि को विचार करने के लिए कहा। लोगों की सलाह पर नगर निगम के प्रशासक को निर्देश दिया कि मत्स्य विभाग के सामने पड़ी खाली जमीन, डीबी रोड खादी भंडार के सामने जिला परिषद का मार्केट, पुराना केंद्रीय विद्यालय व वीर कुंवर सिंह चौक से दक्षिण कालोनी की जमीन को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कि शहरवासियों को जल्द ही आरओबी निर्माण की सौगात मिलेगी। उन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु सभी लोगों को मिलजुलकर प्रयास करने का आग्रह किया। बैठक में एडीएम विनय मंडल,सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, डीटीओ, श्रम अधीक्षक, सदर थानाध्यक्ष, यातायात प्रभारी, नप उप सभापति उमेश यादव, वार्ड पार्षद गौरव कुमार, रमेशा शर्मा, महेंद्र शर्मा, चेंबर आफ कामर्स के अर्जुन दहलान, व्यापार संघ के अर्जुन चौधरी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।