Bihar में अब खरीफ फसलों का भी होगा डिजिटल सर्वे, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ; हर खेत में पहुंचेंगे अधिकारी
बिहार में अब खरीफ फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे होगा जिससे किसानों को बीज और खाद का लाभ मिलेगा। कृषि समन्वयक सी के झा ने बताया कि इसके लिए कृषि कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मोटे अनाज का भी सर्वे होगा जिससे किसानों की सत्यापित जानकारी मिलेगी और सरकारी विभागों को लाभ होगा।

संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं चल रही हैं। किसानों को बीज, खाद से लेकर अन्य योजनाओं का परस्पर लाभ सुनिश्चित करने के लिए रबी फसलों की तर्ज पर अब खरीफ फसलों का भी डिजिटल क्राप सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत हर फसल के एक-एक प्लाट का सर्वे होगा। इसके आधार पर ही योजनाओं का लाभ देने के लिए योजना बनाई जाएगी। कृषि समन्वयक सी के झा ने बताया कि डिजिटल क्राप सर्वे के लिए एटीएम, बीटीएम, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। सर्वे के दौरान फोटोग्राफी भी कराई जाएगी।
मोटे अनाज का भी होगा सर्वे
फसलों के सर्वे के लिए सभी कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, एटीएम, बीटीएम तथा अन्य कर्मियों को भी लगाया जाएगा, जो गांवों में जाकर विभिन्न प्लाटों पर कौन फसल लगी है, इसकी जियो टैगिंग करते हुए फसल विवरण के साथ फोटो लेकर सरकार द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप्लिकेशन के पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
सर्वेक्षण के दौरान जिला स्तरीय टीम द्वारा सर्वे की निगरानी को लेकर दौरा भी सतत जारी रखा जाएगा। यह डिजिटल सर्वे खरीफ फसलों यथा धान, मक्का, अरहर, बाजरा, दैचा, मिलेट यानी मोटे अनाज का किया जाएगा। इसका उद्देश्य राज्य में किसानों के फसलों की एक सत्यापित जानकारी हासिल करना है। इसका उपयोग सरकार के कई विभागों तथा बैंक व बीमा क्षेत्र में भी किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।