Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोपरिया स्टेशन पर हो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Mar 2021 06:41 PM (IST)

    सहरसा। शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के कोपरिया रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव स

    Hero Image
    कोपरिया स्टेशन पर हो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

    सहरसा। शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के कोपरिया रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया। सलखुआ मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश विजय की अगुवाई में धरना उपरांत स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। निर्णय लिया गया कि अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो रेल चक्का जाम किया जाएगा। समर्पित ज्ञापन में कहा गया कि सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच स्थित कोपरिया रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस का ठहराव नहीं हो रहा है। जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है। लोगों ने जनहित एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस, हाटे बाजारे एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आदेश जारी करने का अनुरोध किया। वहीं स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाने, आरक्षण काउंटर का निर्माण एवं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की ऊंचीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने का अनुरोध किया गया। लोगों ने कहा कि कोपरिया रेलवे स्टेशन से पांच प्रखंडों का जुड़ाव है। लेकिन स्टेशन पर लोगों को यात्री सुविधा नहीं मिल रही है। धरना में उपप्रमुख चंद्रदेव यादव, अरूण कुमार यादव , श्यामसुंदर यादव, गुलो साह, रंजन यादव, नागेंद्र यादव, बालकृष्ण भगत, जवाहर दास, अनेक यादव, साकेत यादव, मनीष यादव, राजकिशोर यादव, रंजीत कुमार पंडित, सुभाष यादव सहित लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें