Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना नियम पर प्रशासन सख्त, हार्डवेयर दुकान सील

    जिले में कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर स्तर पर सख्ती प्रारंभ कर दिया है। कंटेंनमेंट जोन के अलावा सब्जी बाजार बस पड़ाव एवं बाजार के अन्य भाग पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 22 Apr 2021 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    कोरोना नियम पर प्रशासन सख्त, हार्डवेयर दुकान सील

    सहरसा। जिले में कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर स्तर पर सख्ती प्रारंभ कर दिया है। कंटेंनमेंट जोन के अलावा सब्जी बाजार, बस पड़ाव एवं बाजार के अन्य भाग पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। डीएम के आदेश का अनुपालन कराने के लिए अधिकारी हर स्तर पर तत्पर है। इस क्रम में आदेश के विपरीत गुरूवार को दुकान खोलने पर पूरब बाजार की एक हार्डवेयर दुकान को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन द्वारा सील करा दिया गया। इधर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा और एसडीपीओ संतोष कुमार ने शहर के सभी कंटेनमेंट जोन और बाजार का भ्रमण कर मास्क चेकिंग कार्य का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने चौक- चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों और दंडाधिकारियों को नियमित मास्क चेकिग अभियान चलाने और विधि- व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। इन लोगों ने शहर के इलेक्ट्रानिक, कपड़ा, जूता- चप्पल व अन्य दुकानदारों को निदेशानुसार सप्ताह में तीन- तीन दिन दुकान खोलने का निदेश दिया। कहा कि इस निदेश का अनुपालन नहीं करनेवाले दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें