Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा-सुपौल मुख्य सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 Sep 2019 05:56 PM (IST)

    - पटोरी बाजार हुआ जलमग्न तालाब जैसा दिखने लगा नजारा - 24 घंटे से हो रहे लगातार बारिश ...और पढ़ें

    Hero Image
    सहरसा-सुपौल मुख्य सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

    - पटोरी बाजार हुआ जलमग्न, तालाब जैसा दिखने लगा नजारा

    - 24 घंटे से हो रहे लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

    संसू, सत्तरकटैया (सहरसा): लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जबकि पटोरी बाजार स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में जमा पानी से तालाब जैसा नजारा दिखने लगा है। बारिश से सभी पंचायतों मे जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन पटोरी बाजार स्थित मुख्य मार्ग में घुटना भर पानी के जमा होने से वाहनों के आवागमन करने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय व्यवसायी प्रितेश सिंह सोनू, मनोज दत्ता, मुन्ना झा, कंचन गुप्ता, मनोज भगत एवं फुलेन्द्र सिंह आदि का कहना था कि बिहरा-पटोरी बाजार स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के दोनों ओर सघन बाजार रहने एवं जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से बारिश में भी यहां घुटना भर पानी का जमाव हो जाता है।जलजमाव होने से जहां व्यवसायियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। वहीं आवागमन करने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव को लेकर सड़क किनारे सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करने वाले कई छोटे व्यवसायियों का रोजगार प्रभावित हो गया है।

    ---

    कई बार हो चुका है घरना-प्रदर्शन

    ----

    बिहरा-पटोरी बाजार स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में जलजमाव कि समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यवसायियों एवं आमलोगों द्वारा कई बार आंदोलनात्मक कदम भी उठाया जा चुका है। पटोरी के मुखिया सुरेश चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय व्यवसायी एवं आमलोगों का कई बार धरना-प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन आमरण अनशन भी किया जा चुका है। हर बार आला अधिकारियों द्वारा आश्वासन का सब्जबाग दिखा आंदोलन तो समाप्त करवा दिया जाता है। मगर समस्या जस कि तस बनी हुई है।