खड़गेश्वरी मंदिर के साधक नानू बाबा का भक्तों ने भव्य तरीके से मनाया जन्मोत्सव
अररिया। भक्तों ने मंगलवार की रात प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा का जन्मोत्सव

अररिया। भक्तों ने मंगलवार की रात प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया। इस मौके पर महाभोग लगाया गया। बाबा के जन्मोत्सव पर हजारों भक्तों के साथ-साथ कई पदाधिकारियों ने काली मंदिर पहुंच कर नानू बाबा को बधाई देकर उनसे आर्शीवाद लिया। साथ ही सभी भक्तों ने मां खड्गेश्वरी के बाबा के लंबी दीर्घायु जीवन के लिए कामना किये। जबकि मंदिर के कुछ स्थानीय भक्तों द्वारा नानू बाबा के जन्मोत्सव पर उत्साहित हो कर बाबा के हाथों केक काटा गया। काली मंदिर की प्रतिमा व मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जबकि देर रात तक काली मंदिर आने का सिलसिला जारी रहा। मां खड्गेश्वरी को महाभोग लगने के बाद जिले के भक्त किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, श्याम लाल यादव, तपन बनर्जी, प्रदीप लाल दास, विनोद राय, देवेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों भक्तों ने नानू बाबा के जन्मोत्सव पर कहा कि नानू बाबा जो अररिया को धरोहर के रूप में यह काली मंदिर को दिया है। इस मंदिर में सभी धर्मो के लोगों के एक अटूट आस्था लोगों के बीच जुड़ी है। साथ ही नानू बाबा ने इस मंदिर के निर्माण कराने में अपना सब कुछ त्याग कर दिय।भक्तों ने यह भी कहा कि नानू बाबा एक ही धर्म नही बल्कि हिदु, मुस्लिम, गरीब आदि को अपना निजी जमीन देकर लोगों में एक अलग अस्था को जागृत किया गया।जबकि जन्मोत्सव पर नानू बाबा कहा कि जब तक लोगों में त्याग की भावना हो सकता तब तक कुछ करना संभव नहीं है। समय हमेशा चलता रहता है इस लिए समय के साथ लोगों चलना चाहिए. बाबा ने बताया कि आज जो यह मंदिर धरोहर के रूम में बन कर तैयार हुआ है। यह सब भक्तों के सहयोग से संभव हो पाया है। इसके बाद भक्तों के बीच महाभोग का प्रसाद वितरण किया गया। इधर मंदिर में सुबह ही पुलिस बल भी काफी सक्रिय दिखे। जबकि खास कर युवा भक्त इस छन को अपने-अपने मोबाईल कैमरे में सेल्फी लेने के लिए होड़ मची रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।