Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: बिहार के इस जिले में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कई मकानों को तोड़ा; छावनी में बदला क्षेत्र

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:22 PM (IST)

    भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहरा-पटोरी बाजार में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अधिग्रहित भूमि पर बने कई आवासीय भवनों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। विकास कार्यों में बाधा न डालने की अपील की गई।

    Hero Image
    अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, सत्तरकटैया (सहरसा)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहरा-पटोरी बाजार में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।

    अधिग्रहित भूमि पर बने कई आवासीय भवनों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। सत्तरकटैया अंचलाधिकारी शिखा सिंह और थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में यह कार्रवाई नवहट्टा, महिषी और सौर बाजार के अंचलाधिकारी के सहयोग से की गई। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि वर्ष 2020 से ही इस सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू दी गई थी। प्रभावित भूमि मालिकों को विधिवत मुआवजा भी प्रदान किया जा चुका है।

    इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा अधिग्रहित भूमि पर से अपने आवासीय निर्माण को नहीं हटाया गया था। प्रशासन की ओर से कई बार चेतावनी एवं आग्रह किए जाने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो अंततः प्रशासन को सख्त रुख अपनाना पड़ा।

    पुलिस छावनी में तब्दील रहा सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग

    बिहरा-पटोरी बाजार स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पूरे दिन पुलिस छावनी में तब्दील रहा। अतिक्रमणकारियों से अधिग्रहित भूमि को खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा पहले कई बार अथक प्रयास किया गया, लेकिन जब प्रयास विफल रहे, तब कड़े कदम उठाने पड़े।

    सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।

    प्रशासन का स्पष्ट संदेश था कि जनहित में चल रही विकास परियोजनाओं में कोई भी बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारतमाला जैसी राष्ट्रीय परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी नागरिकों से सहयोग करने की अपील किया।