Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण व अनिल बने सलखुआ से जिला पार्षद

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 11:39 PM (IST)

    संस सहरसा दशम चरण में सलखुआ प्रखंड में हुए चुनाव का परिणाम भी पूर्व के प्रतिनिधियों के खिलाफ आया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    किरण व अनिल बने सलखुआ से जिला पार्षद

    संस, सहरसा: दशम चरण में सलखुआ प्रखंड में हुए चुनाव का परिणाम भी पूर्व के प्रतिनिधियों के खिलाफ आया। हालांकि क्षेत्र संख्या 20 की निर्वतमान जिला पार्षद श्यामली देवी चुनाव मैदान में ही नहीं उतरी। इस क्षेत्र से रूणा देवी को 576 मत से पराजित पर पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की पत्नी किरण देवी निर्वाचित हुई। किरण देवी को 9559 और 8983 मत प्राप्त हुआ। क्षेत्र संख्या 19 से निवर्तमान जिला पार्षद ओमप्रकाश नारायण मुख्य मुकाबले से भी बाहर हो गए। इस क्षेत्र से किशोर कुमार निषाद को महज 68 पराजित कर अनिल भगत जिला पार्षद बने। अनिल भगत को 4506 और किशोर कुमार निषाद को 4438 मत प्राप्त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 के प्रत्याशी अजीत कुमार को 3524, अच्छे लाल यादव 580, ओमप्रकाश नारायण को 3453, दिनेश यादव को 4154, मिथिलेश कुमार चौधरी को 511, मोहन कुमार 3610, रंजीत कुमार रमण को 2053, राकेश यादव को 747, रेखा देवी को 194, ललन राम को 771, सुरेश कुमार को 633 और सुधीर कुमार रोशन को 1087 मत प्राप्त हुआ। क्षेत्र संख्या 20 से चंद्रा देवी को 5002, बीबी यासमीन को 6228, रंजीता देवी को 3109 और बीबी सैदा बानो को 1859 मत प्राप्त हुआ।

    ---------------

    फोटो : 10एसएआर- 16

    संसू, पतरघट (सहरसा) : प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्य का विशेष बंदोबस्त पदाधिकारी ने शुक्रवार को जम्हरा पंचायत पहुंच कर जायजा लिया। उपस्थित जमीन रैयतों सहित अमीन से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। विशेष बंदोबस्त पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि प्रखंड के 15 राजस्व ग्राम में किस्तवार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सभी ग्राम में प्रतिनियुक्त अमीन एवं सहायकों को तैनात कर दिया है। उन्होंने सभी पंचायत के जमीन रैयतों को अपनी जमीन का मालिकाना कागजात उपलब्ध कराने का आग्रह किया। कानूनगो पंकज कुमार एवं मु. इशराद आलम ने जम्हरा, किसनपुर, धबौली तथा पामा राजस्व ग्राम में चल रहे किस्तवार कार्यो की समीक्षा की तथा सर्वे कार्यों में प्रगति लाने के लिए विशेष अमीन निसार आलम, मु. रिजवान, धर्मवीर कुमार, अमित कुमार एवं अन्य अमीन को किस्तवार कार्यों के प्रगति हेतु आवश्यक निर्देश दिये। विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि अन्य राजस्व ग्राम में भी किस्तवार कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।