Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: टिकट की चाह में पटना की दौड़ लगा रहे दावेदार, फोटो खिंचवाकर बना रहे माहौल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    सहरसा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। विभिन्न दलों के उम्मीदवार टिकट पाने के लिए पटना की दौड़ लगा रहे हैं। सहरसा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और महागठबंधन दोनों ही ओर से कई दावेदार मैदान में हैं। राजद और कांग्रेस भी महागठबंधन में अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव टिकट की चाह में दावेदार लगा रहे पटना की दौड़

    शैलेश रवि, सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न गठबंधन और पार्टी के प्रत्याशी क्षेत्र में चुनावी ताल ठोकने के साथ पटना का दौड़ लगा रहे हैं। जिले के चार विधानसभा क्षेत्र से करीब एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी अभी अपना चेहरा क्षेत्र में चमका रहे हैं कि वे टिकट के मजबूत दावेदार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे दावेदार टिकट की चाह में पटना पहुंच पार्टी के वरीय नेता की परिक्रमा कर अपने करीबी नेता से लिंक जोड़कर टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं। टिकट किसे मिलेगा यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन पटना में पार्टी के वरीय नेता के साथ फोटो खिंचवाकर क्षेत्र के लोगों को और कार्यकर्ताओं को दिखाकर अभी से अपना माहौल बनाने में जुटे हैं।

    सहरसा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह एनडीए गठबंधन के भाजपा का सीट माना जा रहा है। लेकिन गठबंधन के अन्य पार्टी के नेता भी जोर आजमाइश कर रहे हैं।

    अगर भाजपा की बात करें तो वर्तमान विधायक के अलावा चार अन्य दावेदार भागदौड़ में लगे हैं। ताकि किसी भी जुगत से टिकट मिल जाए। ऐसे दावेदार एक दिन अपने क्षेत्र में तो दूसरे दिन पटना में रहते हैं।

    वहीं महागठबंधन से चुनावी मैदान में उतरने के लिए आधा दर्जन प्रत्याशी क्षेत्र में कसरत कर रहे हैं। क्षेत्र में जमकर पसीना बहाने के साथ खर्च भी कर रहे हैं। महागठबंधन से सहरसा विधानसभा में राजद को टिकट मिलने की प्रबल संभावना है।

    इसलिए राजद के कई नेता लगातार अपनी सक्रियता क्षेत्र से लेकर पटना तक पहुंचकर अपने द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्य को बता पार्टी के वरीय नेताओं को अपनी मजबूत दावेदारी का एहसास करा रहे हैं।

    वहीं कांग्रेस भी अंदरखाने से इस सीट पर लगातार राजद के हार के बाद अपने प्रत्याशी को लेकर समीकरण तैयार कर रही है। इस समीकरण की सूचना पर पार्टी के नेता हर दो-चार दिनों पर पटना पहुंच जा रहे हैं। इसी तरह सभी विधानसभा क्षेत्र में दावेदार लगातार पटना जा रहे और गिफ्ट के साथ मिठाई भी भरपूर ढ़ो रहे हैं।

    महागठबंधन में सीट को लेकर रस्साकस्सी

    विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो वर्तमान में एनडीए गठबंधन से सहरसा विधानसभा भाजपा, महिषी जदयू, सोनवर्षा जदयू और सिमरीबख्तियारपुर में जदयू के अलावा लोजपा के उम्मीदवार होने की चर्चा है।

    वहीं महागठबंधन से सहरसा विधानसभा में राजद के साथ-साथ कांग्रेस भी अंदरूनी दावेदारी दे रही है। सिमरीबख्तियारपुर से राजद की मजबूत दावेदारी है। महिषी से राजद की उम्मीद जताई जा रही है और सोनवर्षा सीट से कांग्रेस से उम्मीदवार होने की संभावना है।