Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद की लड़की से लव मैरेज... वीडियो काल पर पत्नी के सामने ही युवक ने लगा ली फांसी, पुलिस के आने तक चालू था फोन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:04 PM (IST)

    Bihar News बिहार के सहरसा में एक युवक ने अपनी पत्नी के सामने ही वीडियो कालिंग के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे से जब युवक की लाश उतारी गई तब भी उसका फोन चालू था। स्वजन ने बताया कि उसने मोरादाबाद की लड़की से लव मैरेज किया था।

    Hero Image
    Bihar News: सहरसा के युवक ने अपनी पत्नी के सामने ही वीडियो कालिंग के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    जागरण संवाददाता, सहरसा। Bihar News बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद इलाके में एक युवक ने पत्नी से वीडियो कालिंग के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनाें को साैंप दिया है। मृतक मो. आरजू उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष पिता सजीबुल रहमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार आरजू एक लड़की से प्रेम करता था। लगभग दो साल पहले उसने गुलाप्सा परवीन नामक लड़की से लव मैरेज किया था। लड़की के पिता का नाम मो. इरफान है। लड़की सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती की है। हालांकि लड़की का पूरा परिवार मुरादाबाद में रहता है। लड़की शादी के बाद कभी भी अपने ससुराल में नहीं रही।

    स्वजनों ने बताया कि सहरसा बस्ती में एक शादी के दौरान युवक व युवती की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्रेम करना शुरू कर दिया और फिर शादी कर ली। हालांकि शादी के बाद वो सुलिंदाबाद में नहीं रहती थी। बुधवार की रात 11 बजे आरजू अपनी पत्नी से वीडियो काल पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसकी बहस पत्नी से होने लगी।

    इसके बाद युवक ने बात करते-करते ही लगभग 12 बजे गमछा से फांसी लगा लिया। रात्रि करीब एक बजे युवक की छोटी बहन ने भाई के कमरे में खिड़की से झांका तो उसे फंदे पर झूलता देखा। इसके बाद बहन से हल्ला कर घर वालों को जगाया। उसके बाद परिजनों ने उसे फंद से उतारा।

    हालांकि तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। जिस वक्त युवक को फंदे से उतारा गया उस वक्त तक उसका फोन चालू था। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा, ऐसा प्रतीत हाेता है कि युवक नशे में था।