Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: मायके से पत्नी को विदा करा ससुराल ला रहा था पति... बात करते-करते कोसी नदी में लगाई छलांग, पति भी बचाने कूदा

    Bihar News बिहार के सहरसा में अपनी पत्नी को मायके से विदा करा लौट रहे पति ने कोसी नदी में छलांग लगा दी। बताया गया कि बलुआहा पुल से पहले पत्नी ने कोसी नदी में छलांग लगाई थी जिसे बचाने के लिए पति भी नदी में कूद गया। पत्नी को मायके से विदा कर पति ससुराल ले जा रहा था।

    By Kundan Singh Edited By: Alok Shahi Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:13 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar News: बिहार के सहरसा में पति-पत्नी ने कोसी नदी में छलांग लगा दी।

    संवाद सूत्र, महिषी (सहरसा)। Bihar News जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। सोमवार को इस वाक्य को सत्य होते दर्जनों लोगों ने अपनी आंखों से देखा। जब एक विवाहिता ने अपने मायके से ससुराल जाने के दौरान बलुआहा पुल से कोसी नदी में छलांग लगाकर मौत को गले लगाने का प्रयास किया। अपनी पत्नी को नदी में छलांग लगाते देख उसके पीछे पति ने भी नदी में छलांग लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान करीब एक किमी नदी की धारा में बहते रहने के बाद कोठियां के समीप दोनों सुरक्षित किनारे लग गए। इस नजारे को देखने घटनास्थल पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंचे महिषी थाना पुलिस ने दोनों को सुरक्षित इलाज हेतु महिषी अस्पताल लाया गया। इस वर्ष मार्च महीने में ही दोनों की शादी हुई थी।

    मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के परसमा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी भगवान शंकर शर्मा सोमवार को अपनी पत्नी को उसके मायके से विदा करवाकर अपने घर अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था। पति के अनुसार बलुआहा पुल पर अचानक पत्नी ने बाइक रोकने का आग्रह किया तो उसने बाइक पुल पर रोक दी। इतने में पत्नी ने पुल की रेलिंग पार कर नदी में छलांग लगा दी।

    पत्नी को ऐसा करते देख पुल के दूसरी ओर से उसको बचाने के इरादे से उसने भी छलांग लगा दी। दोनों नदी की धारा में बहते हुए एक किनारे लग गए। जहां ग्रामीणों ने नाव के सहारे दोनों को नदी से बाहर निकाला। वहां मौजूद पुलिस ने लोगों की भीड़ से निकालकर उन्हें इलाज हेतु अस्पताल पहुंचा।

    जहां उनकी पत्नी का इलाज किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि लड़की के पिता को फोन कर घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही घटना के कारणों का सही-सही पता चल सकेगा। मौके पर जुटे लोग इस दौरान पति-पत्नी का वीडियो बनाने में लगे रहे।