डॉ. अभिषेक राजा को बेस्ट डेंटल सर्जन इन इस्टर्न इंडिया का मिला खिताब
सहरसा। शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल के दंत चिकित्सक डॉ. अभिषेक राजा ने एक बार
सहरसा। शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल के दंत चिकित्सक डॉ. अभिषेक राजा ने एक बार फिर सहरसा ही नहीं कोसी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर 21 जनवरी 18 को नई दिल्ली के होटल ताज में बिल्ड ¨वक द्वारा आयोजित इंडिया हेल्थकेयर अवार्ड 2018 में बेस्ट डेंटल सर्जन इन इस्टर्न इंडिया खिताब दिया गया। उन्हें यह अवार्ड बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिने कलाकार सोहा अली खान द्वारा दिया गया। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए गए अवार्ड के दौरान उनके माता-पिता भी साथ थे। शहर के चाणक्यपुरी वार्ड नंबर 19 निवासी अवकाश प्राप्त बैंक प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार साह एवं माता नीलिमा देवी के पुत्र डॉ. अभिषेक राजा है। वे पिछले चार वर्षों से दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं। डॉ. अभिषेक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव मधेपुरा के ग्वालपाड़ा से की। इसके बाद वे मेडिकल इंट्रेस के लिए पटना चले गए। वर्ष 2007 में बिहार कंबाइंड एग्जाम द्वारा बुद्धा इंस्टीच्यूट आफ डेंटल साइंसेज हास्पीटल में नामांकन कराया। जहां 2012 में फाइनल बीडीएस किया। फिर एक वर्ष के लिए फेलोशिप डिग्री के लिए मनिपाल गए। फिलहाल वे सूर्या हास्पीटल में दंत चिकित्सक के रूप में कार्यरत है। साथ ही शहर के डीबी रोड में अपना निजी क्लिनिक चला रहे है। इन्हें अवार्ड मिलने पर सूर्या हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. विजय शंकर, डॉ. करुणा शंकर, डॉ. आइडी ¨सह, डॉ. गणेश कुमार, सहित आइएमए के सचिव डॉ. शिलेन्द्र कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. के एस गुप्ता, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. श्रवण कुमार आदि ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है तथा कहा कि यह सहरसा के लिए गौरव की बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।