Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अल्पसंख्यक फ्री कोचिंग योजना के लिए 12 जुलाई तक करें आवेदन, इन उम्मीदवारों को मिलेगी प्राथमिकता

    बिहार सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था कर रही है। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के अंतर्गत 71वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए अल्पसंख्यक छात्रों से 12 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। पूर्व में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को होगी और परिणाम 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

    By Rajesh Kumar Roy Edited By: Ashish Mishra Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के लिए 12 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता , नवहट्टा (सहरसा)। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के अंतर्गत नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी के विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में कोचिंग दी जाएगी।

    बिहार लोक एक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क गैर आवासीय कोचिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया है।

    अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन) के इच्छुक अभ्यर्थी जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में 12 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

    इन उम्मीदवारों को मिलेगी प्राथमिकता

    इच्छुक आवेदकों में, जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग/बिहार लोक सेवा आयोग एवं अन्य राज्यों की लोक सेवा आयोग/बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग इत्यादि के साक्षात्कार, प्रारंभिक अथवा मुख्य परीक्षाओं में से किसी में भी सफल हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा

    प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम का लेवल बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम के स्तर के ही अनुरूप होगा। इसके लिए 14 जुलाई को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।

    जबकि, 18 जुलाई की शाम चार बजे तक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। वहीं 20 व 21 जुलाई को सफल छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

    प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने बताया कि प्रवेश संबंधी अतिरिक्त जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। इस योजना से राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी।