Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: बिहार को मिली 2 नई अमृत भारत और एक वंदे भारत की सौगात, चेक करें रूट

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    सहरसा से अमृतसर के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत हुई जिसे प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि इससे कोसी और सीमांचल के लोगों को सुविधा मिलेगी और रेल क्षेत्र में विकास होगा। जोगबनी और ईरोड के बीच भी अमृत भारत ट्रेन शुरू होगी। फारबिसगंज से वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हुई। ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

    Hero Image
    बिहार को मिली 2 नई अमृत भारत और एक वंदे भारत की सौगात

    संवाद सूत्र, सहरसा। सोमवार को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सुपौल-सरायगढ़-झंझारपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा और छेहरटा अमृतसर के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में आयोजित समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झंडी दिखाकर नई ट्रेन को रवाना किया। पूर्व निर्धारित समय 03.30 की जगह करीब सवा घंटे विलंब से शाम 04.43 बजे प्रधानमंत्री ने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। ऐन मौके पर सहरसा स्टेशन पर मौजूद सांसद दिनेश चंद्र यादव ने हाथ हिलाकर ट्रेन का शुभारंभ कराया।

    इस मौके पर आयोजित समारोह में सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि सहरसा से अमृतसर के लिए नई अमृत भारत ट्रेन के शुभारंभ होने से इस कोसी क्षेत्र ही नहीं सीमांचल के लोगों को भी सहूलियत मिलेगी। कम खर्च पर लोग अमृतसर तक पहुंच जाएंगे। रेल सेवा काफी सुलभ व सस्ता होने से कोसी इलाका के लोगों को बहुत राहत मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि सहरसा ने रेल क्षेत्र में काफी प्रगति व उन्नति की है। कई काम हुए हैं। यात्रियों की भी सुविधाओं का विस्तार किया गया है। शहर के बंगाली बाजार में रेल ओवरब्रिज भी बनेगा। काम चल रहा है। सहरसा रेल का विकास काफी हुआ है और हो भी रहा है। सहरसा रेल यार्ड का भी विस्तार किया जा रहा है। इसके बाद सहरसा रेल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा स्टेशन के रूप में विकसित होगा।

    सहरसा से कई नयी ट्रेनों की सौगात प्रधानमंत्री द्वारा दी गई है। कोसी व सीमांचल क्षेत्र में नयी ट्रेनों के परिरचालन शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। व्यापारिक क्षेत्र में भी बढोत्तरी होगी। कार्यक्रम के शुरू में ही सांसद को चादर व बुके देकर स्वागत किया गया।

    जोगबनी से चली अमृत भारत ट्रेन

    यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्णिया- कटिहार- मानसी- बरौनी-हाजीपुर -पाटलिपुत्र- डीडीयू- प्रयागराज छिवकी- जबलपुर- इटारसी- नागपुर- विजयवाड़ा-पेरम्बूर- काटपाडी के रास्ते जोगबनी और ईरोड के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा 15 सितंबर 25 को जोगबनी और ईरोड के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 06602 जोगबनी- ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया।

    गाड़ी संख्या 06602 जोगबनी- ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल जोगबनी से खुलकर फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, रघुनाथपुर, बक्सर एवं डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 18 सितंबर 25 गुरुवार को सुबह ईरोड पहुंचेगी।

    फारबिसगंज से दानापुर के बीच चली वंदे भारत ट्रेन

    फारबिसगंज स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर को चली। प्रधानमंत्री द्वारा ही इस ट्रेन का शुभारंभ किया गया। फारबिसगंज से खुलते हुए अररिया कोर्ट, पूर्णिया, सहरसा होते हुए दानापुर रात में पहुंचेगी।

    ट्रेन देखने के लिए लगी रही भीड़

    अमृत भारत ट्रेन को देखने के लिए बंगाली बाजार ढ़ाला, गंगजला ढ़ाला, कचहरी ढ़ाला और लाइट ओवरब्रिज पर लोगों की भीड़ लगी रही। हर कोई इस नजारे को अपने फोन के कैमरे में कैद करने की काेशिश करते दिखे। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ रेल ट्रैक के आसपास जमा हो गयी। वहीं लाइट ओवरब्रिज के ऊपर चढ़कर लोग फोटो लेते दिखे।