महिषी के रामजी पोद्दार को प्रथम अमरेश पाठक स्मृति सम्मान
सहरसा। आचार्य विनोबा भावे के सहयोगी रहे महिषी निवासी रामजी पोद्दार को उनके लोक कल्याणकार ...और पढ़ें

सहरसा। आचार्य विनोबा भावे के सहयोगी रहे महिषी निवासी रामजी पोद्दार को उनके लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए प्रथम अमरेश पाठक स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा। रविवार को महिषी के मंडन धाम पर आयोजित मधुबनी लिट्रेचर फेस्टीवल के दौरान उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के दौरान उन्हें 25 हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
स्वतंत्रता संग्राम में विनोबा जी के सहयोगी रहे रामजी पोद्दार विनोबा जी के आग्रह पर वर्ष 1957 में अपने पैतृक गांव खगड़िया को छोड़ बतौर आयुर्वेद चिकित्सक महिषी को अपना कर्मभूमि बनाया।अपने लोक कल्याणकारी स्वभाव के कारण उन्होंने वर्ष 1971 में महिषी में सर्वोदय आश्रम सह कोसी सेवा सदन नामक संस्था की नींव रखी,जो 1977 से क्षेत्र में कई लोक कल्याण से जुड़े कार्यक्रम करती आ रही है। संस्था के स्थापना काल से रामजी पोद्दार इसके कोषाध्यक्ष हैं। लोक कल्याण कार्य में सदा मग्न रहने वाले श्री पोद्दार के नेतृत्व में वर्ष 2006 से कोसी सेवा सदन के माध्यम से वर्ष जलसंग्रह को लेकर मेघ पाईन अभियान को चला रहे हैं। इसमें वर्षा जल के संग्रह व उसके कुशल उपयोग को लेकर गांव-गांव में ग्राम संगठन का निर्माण कर जल संग्रह के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है। आज रामजी पोद्दार की उम्र 96 वर्ष की है फिर भी लोक कल्याणकारी कार्यों को लेकर उनका जज्बा लोगों के लिए प्रेरणादायी बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।