Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की मौत के बाद मिले 2 लाख गंवाने के बाद थाने पहुंची व‍ि‍धवा, पड़ोसी को झांसे में आकर दे दिये थे ATM-पासबुक

    By Rajesh KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 06 May 2023 01:09 AM (IST)

    Fraud With Widow In Saharsa सहरसा के बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र के सरबेला गांव की विनिता देवी ने ओपी में दिए आवेदन में कहा है कि उसके पति एक वर्ष पहले पंजाब कमाने गये थे जहां उनकी मौत हो गई थी।

    Hero Image
    पति की मौत के बाद मिले 2 लाख गंवाने के बाद थाने पहुंची व‍ि‍धवा

    बनमाईटहरी (सहरसा), संवाद सूत्र: सहरसा में पति की मौत के बाद उसकी विधवा पत्‍नी को मिली राशि की ठगी का मामला सामने आया है। ओपी क्षेत्र के सरबेला गांव की विनिता देवी ने ओपी में दिए आवेदन में कहा है कि उसके पति एक वर्ष पहले पंजाब कमाने गये थे, जहां उनकी मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ि‍ता ने कहा कि मृत्यु क्लेम की दो लाख की राशि उसके खाते में आई तो गांव के पंचू शर्मा ने दस लाख रुपए दिलवाने के नाम पर पासबुक, एटीएम कार्ड ले लिया, लेकिन कई दिनों तक पासबुक एवं एटीएम कार्ड उसे वापस नहीं किया।

    गांववालों से की शिकायत तो लौटाए पासबुक-एटीएम 

    इसके बाद वह बार-बार उसे अपना पासबुक और एटीएम वापस करने के लिए कहती रही फिर भी आरोपी ने नहीं  लौटाई, जि‍सके बाद उसने गांव के लोगों से आरोपी की शिकायत की, जिसके बाद उसने पासबुक और एटीएम लौटाया।

    पासबुक लेकर बैंक जाने पर पता चला कि खाते से रुपये की निकासी कर ली गई है। बैंककर्मी ने बताया कि उनके खाते से दूसरे के खाते में राशि ट्रांसफर कर दो लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।

    ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। छानबीन की जा रही है। बैंक से रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है। सही पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा।