Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक झपकते ही गायब हो गयी लड़की

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2012 06:25 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    सहरसा, संसू : राष्ट्रीय स्तर पर जादू कला में ख्याति प्राप्त जादूगर गोगिया सरकार के शो में पलक झपकते ही लड़की गायब हो गयी। नगर परिषद स्थित टाउन हॉल आयोजित स्पेशल शो के दौरान जादूगर ने कई हैरतअंगेज जादू दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो के दौरान पलक झपकते ही लड़की को गायब कर देना, एक लड़की के शरीर को तीन हिस्सों में काट कर अलग अलग करने के बाद फिर से जोड़ देना। दर्शक को बुलाकर उनके सिर के उपर आग लगा कर चाय बनाना। बच्चे को दुध पिलाकर शरीर के अन्य अंगों से पुन: दूध निकालना। प्राचीन भारतीय योगी की वेशभूषा में ध्यान में बैठना एवं ध्यान करते हुए जमीन से तीन फीट उपर हवा में उड़ जाना। सांप को लड़की एवं लड़के को लड़की बना देना लोगों को रोमांचित करता रहा। जादूगर ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में लोग मुस्कराना भूल गये है। जो जादू के माध्यम से ही संभव हो सकता है। स्पेशल शो के दौरान कई मीडिया कर्मियों को जादूगर द्वारा सम्मानित भी किया गया। मौके पर प्रबंधक आशीष कुमार, एसके पांडे आदि मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर