जिले के 16 केन्द्रों पर होगी इंटर परीक्षा
सहरसा, जासं: 18 फरवरी से शुरू हो रहे इंटर परीक्षा के लिए जिले में 16 केन्द्र बनाया गया है। जिसमें से
सहरसा, जासं: 18 फरवरी से शुरू हो रहे इंटर परीक्षा के लिए जिले में 16 केन्द्र बनाया गया है। जिसमें से 15 केन्द्र सहरसा शहरी क्षेत्र में है। छात्राओं के सुविधा को देखते हुए सहरसा अनुमंडल की छात्राओं का केन्द्र सिमरीबख्तियारपुर उच्च विद्यालय में बनाया गया है। परंतु इस अनुमंडल के प्लस दो विद्यालयों एवं इंटर महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को इस शहर के केन्द्रों से ही परीक्षा देनी होगी।
शहरी क्षेत्र में बनाए गए एमएलटी सहरसा महाविद्यालय केन्द्र से सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को तो जोड़ा ही गया है साथ ही प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नवहट्टा एवं प्रोजेक्ट महिषी के छात्राओं का केन्द्र भी इसी महाविद्यालयों में बनाया गया है। शहर के आरएम कॉलेज केन्द्र पर प्रेमलता अमरेन्द्र मिश्र महाविद्यालय अनुग्रह नारायण स्मारक उच्च विद्यालय जेल कॉलोनी के अतिरिक्त सर हरिबल्लभ उच्च विद्यालय सोनवर्षा एवं पार्वती ब्रह्मादेव सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सहरसा के छात्र भी परीक्षा में शरीक होंगे। आरजेएम कॉलेज केन्द्र से एमएचएम सोनवर्षा, राजकीय गर्ल्स स्कूल सहरसा एवं उच्च विद्यालय धबौली के परीक्षार्थियों को जोड़ा गया है। वहीं जिला स्कूल केन्द्र पर आरजेएम कॉलेज की छात्राएं परीक्षा देगी। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय केन्द्र से एमएलटी कॉलेज एवं जिला स्कूल के परीक्षार्थियों को जोड़ा गया है। जबकि मनोहर उच्च विद्यालय केन्द्र से एमआरएम कॉलेज विराटपु, गंगा सेकेन्डरी स्कूल मैनहा श्री नव कुमार उच्च विद्यालय लगमा के छात्र परीक्षा देंगे। अनुग्रह नारायण स्मारक उच्च विद्यालय जेल कॉलोनी से आरएस इंटर महिला कॉलेज विराटपुर, प्रियव्रत उच्च विद्यालय पंचगछिया एवं इस्लामियां उच्च विद्यालय बख्तियारपुर से जुड़े परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय केन्द्र लहटन चौधरी कॉलेज पस्तपार से जुड़े परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया है।
आरएमएम विधि महाविद्यालय से लहटन चौधरी इंटर कॉलेज दिनेश्वर नगर के छात्र परीक्षा देंगे। जबकि स्नातकोत्तर केन्द्र से इवनिंग कॉलेज एवं उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के परीक्षार्थियों को जोड़ा गया है। बुद्धा पब्लिक में बनाए गए केन्द्र से डीसी इंटर महाविद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं इवनिंग कॉलेज से एसडीएम इंटर कॉलेज विशनपुर केडी उच्च विद्यालय धरहरा मुरादपुर के परीक्षार्थियों को जोड़ा गया है। बीएसएस कॉलेज सिमराहा केन्द्र से डीसी कॉलेज बैजनाथपुर एवं एमएमडी सलखुआ के छात्र परीक्षा देंगे। वहीं रूपवती कन्या उच्च विद्यालय केन्द्र से बीएस कॉलेज सिमराहा के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। शहर के समीपस्थ मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में बनाए गए केन्द्र से आरएम कॉलेज सहरसा एवं आरएस नवहट्टा सहरसा एवं आरएस नवहट्टा के परीक्षार्थियों को जोड़ा गया है। जबकि सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत बनाए गए एक मात्र केन्द्र उच्च विद्यालय सिमरीबख्तियारपुर से प्रोजेक्ट गर्ल्स सलखुआ, सिमरी के अतिरिक्त डीसी इंटर कॉलेज एवं इस्लमियां उच्च विद्यालयों के छात्रा परीक्षार्थियों को जोड़ा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि 18 फरवरी से प्रारंभ हो रहे इस परीक्षा की तमाम तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।