Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मादक पदार्थों के सेवन से बचें युवा, चलाएं जागरूकता अभियान : एसपी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 09:38 PM (IST)

    बिहार में शराबबंदी कानून लागू हैं जिसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसको लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। युवा मादक पदार्थों के सेव ...और पढ़ें

    Hero Image
    मादक पदार्थों के सेवन से बचें युवा, चलाएं जागरूकता अभियान : एसपी

    डेहरी (रोहतास)। बिहार में शराबबंदी कानून लागू हैं, जिसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसको लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। युवा मादक पदार्थों के सेवन से बचें, इसके लिए अभियान चला अन्य लोगों को भी जागरूक करें। अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर जागरूकता साइकिल रैली के पूर्व एसपी आशीष भारती ने पुलिस लाइन में रविवार को अपने संबोधन के दौरान यह बातें कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं को मादक पदार्थो से दूर रहने व अन्य को इसकी चपेट में आने से बचने के लिए जागरूक करना होगा। मादक पदार्थों की चपेट में आने से सिर्फ सेहत ही नहीं खराब होती, बल्कि उनका भविष्य, समाज और देश का भविष्य भी इससे प्रभावित होता है। लोग मादक पदार्थो से दूर रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें। एसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई, जो बस्तीपुर ,कटार,बड़िहा,चकन्हा होते इंद्रपुरी बराज पहुंची और वहां से कर्पूरी चौक होते हुए पुन: पुलिस लाइन में समाप्त हुई । साइकिल रैली में भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने हिस्सा लिया। साथ चल रहे वाहन से माइक के माध्यम से नशा के विरुद्ध लोगों को जागरुक किया गया। मौके पर हेडक्वार्टर डीएसपी राजेश कुमार, सरोज कुमार साह,सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक यादव, इंद्रपुरी थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, एमटी सार्जेंट संजय सिन्हा समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

    वही बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो मे कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर कुमार ने नशा विमुक्ति दिवस पर प्रशिक्षु महिला सिपाहियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो से निकल कर एनीकट झारखंडी मंदिर होते हुए डेहरी थाना चौक, तारबंगला चौक पुलिस केंद्र होते हुए पुन: वापस परेड ग्राउंड में समाप्त हुई। परेड मैदान में नशा विमुक्ति पर स्थानीय स्कूल व फैमली क्वार्टर के बच्चों के बीच चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। झारखंडी मंदिर के पास महिला सिपाहियों द्वारा नशा के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक एवं संगीत के माध्यम से जागरुकता का संदेश दिया गया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी कमलनारायण सिंह, जे ओमप्रकाश यादव, संपत्ति प्रभारी उमेश कुमार, एएसआइ महेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री रवि कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।