Sasaram News: बिक्रमगंज के धारुपुर में बालू कारोबारी की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में धारुपुर सूर्यमंदिर के पास नहर पुल के नीचे एक युवक सुशील यादव की हत्या कर दी गई। मृतक बालू का कारोबार करता था और अ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारुपुर सूर्यमंदिर के समीप नहर पुल के नीचे एक युवक की हत्या अपराधियों ने कर दिया।
मृतक धारुपुर निवासी रामेश्वर यादव उर्फ रोहन यादव का द्वितीय 25 वर्षिय पुत्र सुशील यादव उर्फ भूअर यादव है। घटना शनिवार की देर रात की होने की संभावना जताई जा रही है।
मृतक अपना एक ट्रैक्टर रखा था और बालू का कारोबार करता था। वह प्रतिदिन शाम को गांव के बाहर नहर पुल पर जाता था और देर शाम घर लौटता था। शनिवार को भी वह वहां गया था।
स्वजनों की मानें तो शनिवार की शाम करीब 7 बजे किसी ने कॉल करके बुलाया था तो भूअर बाइक से वहां गया था।
रविवार की सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए गए तो शव को पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। मृतक के माता पिता गांव में ही दूसरी जगह एक घर मे रहते हैं और वहीं से अपने आसपास की खेती बारी करते व देखरेख करते हैं।
मृतक और उनके बड़े भाई एक जगह लेकिन अलग अलग रहते हैं। मृतक के घर उसकी पत्नी और दो बच्चा जो क्रमशः 5 और 3 वर्ष के हैं वे थे।
देर रात तक पुल पर बैठता था युवक
बताया जाता है कि मृतक अक्सर उक्त पुल के पास जाता था और देर रात तक बैठता था। लेकिन शनिवार को गया तो वापस नहीं लौटा।
मृतक के शरीर पर कई जख्म थे। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या रड या कठोर लाठी या किसी अन्य सामान से चोट पहुंचाकर की गई है। मृतक का मोबाइल और बाइक घटनास्थल से ही बरामद हुई है।
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ कुमार संजय और एसएचओ ललन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और शीघ्र उद्भेदन की संभावना है। युवक के हत्या क्यों और कैसे हुई पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।