छह महीने पहले हो गई थी प्रेमिका की शादी, अब टावर पर चढ़कर बुलाने की मांग पर अड़ा
रोहतास जिले के सुजानपुर गांव में एक युवक प्रीतम राम शोले के वीरू की तरह मोबाइल टावर पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करने लगा जबकि उसकी प्रेमिका की शादी छह महीने पहले हो चुकी है। युवक के माता-पिता पुलिस और ग्रामीण उसे नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। इंद्रपुरी थाना के सुजानपुर व कटार गांव के मध्य लगे मोबाइल टावर पर एक सनकी आशिक अपनी प्रेमिका से क्षुब्ध होकर चढ़ गया। जबकि 6 माह पूर्व ही उक्त युवती (आशिक के प्रेमिका) का दूसरे युवक से युवती के परिजन के सहमति से विवाह संपन्न हो गया है।
पूर्व में भी मामले को लेकर सामाजिक रूप से पंचायती भी हुआ था। युवक सुजानपुर गांव निवासी प्रीतम कुमार है। जो अपनी प्रेमिका को उसके ससुराल से बुलाने के लिए सामाजिक दबाव बनाने को ले टावर पर चढ़ गया।
प्रेमी ने टॉवर पर चढ़कर किया हंगामा pic.twitter.com/3jtvCCMlWS
— जागरूक बिहार (@KBjagran) August 31, 2025
घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और युवक के माता पिता घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देख ग्रामीणों ने थाने को सूचना दिया। तत्काल घटना स्थल पर थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी दल बल के साथ पहुंच गई। और उसे टावर से उतारने के लिए ग्रामीणों और परिजनों के साथ मनुहार करने लगे।
युवक का कहना है कि उक्त युवती से मैंने मंदिर में विवाह कर लिया हैऔर युवती के माता पिता उसका दूसरे जगह विवाह कर दिए है। तीन घंटे तक चली हाई वोल्टेज नाटक के बाद काफी मान मनौवल के बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा।जिसे पूछताछ के लिए थाना अपने साथ थाने पर लाई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है।पूछ ताछ की जा रही है।अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं प्राप्त है।युवक को पुलिस अभिरक्षा में थाने में रखा गया है।आवेदन प्राप्त होने पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।