महिला वार्ड सदस्यों ने परिवार नियोजन के महत्व पर की चर्चा
सेंटर फॉर कैटेलाईजिग चेंज व जय प्रभा ग्राम विकास मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को महिला वार्ड सदस्यों ने आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी विषय पर बैठक कर चर्चा की। रामडीहरा पंचायत की वार्ड सदस्य ताहिरा बीबी व कमला
रोहतास। सेंटर फॉर कैटेलाईजिग चेंज व जय प्रभा ग्राम विकास मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को महिला वार्ड सदस्यों ने आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी विषय पर बैठक कर चर्चा की। रामडीहरा पंचायत की वार्ड सदस्य ताहिरा बीबी व कमला देवी ने अपने-अपने वार्ड में बैठक की। इस दौरान आशा मीना देवी ने किशोरियों को इस विषय पर विभिन्न तरह की जरूरी सलाह दी व नव दंपतियों की बैठक कर परिवार नियोजन का सार्थक अर्थ, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दूसरे व पहले बच्चें में तीन साल का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाएं, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, पुरुषों में परिवार नियोजन की सहभागिता इत्यादि विषयों पर जानकारी देकर इसके लिए प्रेरित किया। साथ ही गर्भ निरोधक साधनों का वितरण, उसके प्रयोग, उसकी जरुरत सहित अन्य बिदुओ पर भी चर्चा की गई। महिला वार्ड सदस्यों ने कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति के बाबजूद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एवं छोटे-छोटे समूहों में इन कार्यक्रमों के माध्यम से वातावरण और विकास के संदर्भ में जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इसके दूरगामी प्रभावों को रोकने के लिए आवश्यक पहल की जा सके। कार्यक्रम में सुनीता देवी, रूबी देवी, आरती देवी, पूजा कुमारी, सिपी कुमारी, सरिता कुमारी, रानी कुमारी समेत अन्य शामिल थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।