Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बेकाबू थार ने चार लोगों को कुचला, महिला की मौत; ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 09:38 PM (IST)

    रोहतास के काराकाट में जमुआ पेट्रोल पंप के पास एक थार गाड़ी ने महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    बिहार में बेकाबू थार ने चार लोगों को कुचला। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, काराकाट (रोहतास)। थाना क्षेत्र के जमुआ पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की शाम अनियंत्रित थार के टक्कर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    जबकि चार साल के एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए। मृतका 40 वर्षीय बबीता देवी जमुआ निवासी हृदयानंद पंडित (प्रजापति) की पत्नी बताई गई है। घायलों में उसी गांव के सलीम मंसूरी 30, सलीमुद्दीन अंसारी उर्फ बउल व सैफ मंसूरी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर मारने के बाद वह थार गाड़ी सड़क के नीचे उतरकर पलट गई। मौके पर जुटी भीड़ ने चालक के साथ मारपीट कर दी।

    पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश

    सूचना पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। हालांकि, घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में कर लिया, परंतु स्वजन व ग्रामीणों के विरोध के कारण शव नहीं उठा सकी।

    इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल को जाम कर राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन ठप कर दिया है। सभी खेत में रोपनी कर शाम को घर लौट रहे थे। थके हारे पेट्रोल पंप के समीप बैठे ही थे कि बिक्रमगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित थार गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी।

    इस घटना में बबिता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज करुणा अस्पताल में हो रहा है।