Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक रूप से बीमार महिला ने दून एक्सप्रेस के आगे कूदकर की जान देने की कोशिश, दोनों पैर कटे

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 03:09 PM (IST)

    सासाराम स्टेशन पर दून एक्सप्रेस के सामने एक मानसिक रूप से बीमार महिला के कूदने से उसके दोनों पैर कट गए। महिला अपने पति के साथ इलाज के लिए हरिद्वार जा रही थी। स्टेशन पर ट्रेन के आते ही उसने यह कदम उठाया। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इस घटना के कारण ट्रेन दस मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।

    Hero Image

    दून एक्सप्रेस के आगे कूदकर की जान देने की कोशिश

    जागरण संवाददाता,सासाराम(रोहतास)। ट्रेन संख्या 13009 अप दून एक्सप्रेस के सासाराम स्टेशन पर प्रवेश करते समय एक महिला यात्री इंजन के सामने सोमवार को कूद गई। ट्रेन के आगे आने से महिला की दोनों पैर कट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल 50 वर्षीय महिला इंदु देवी बैजला गांव निवासी बताई जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि महिला अपने पति अमरजीत कुमार के साथ हरिद्वार जाने के लिए स्टेशन पर आई थी। मानसिक रूप से बीमार महिला इलाज के लिए हरिद्वार जाने वाली थी। इसी दौरान स्टेशन पर ट्रेन के आते ही वह दून एक्सप्रेस के इंजन के आगे कूद गई। 

    महिला इंजन के आगे कूद गई 

    आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर प्रवेश करते समय लोको पायलट के द्वारा वॉकी टॉकी पर सुबह 07:26 बजे सूचना दी गई कि एक महिला इंजन के आगे कूद गई है।

    सूचना पर ऑन ड्यूटी अधिकारी एएसआई दिनेश्वर राम, प्रधान आरक्षी अजीज खान और पोर्टर अनिल कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल जीआरपी कार्यालय के पास पहुंचकर ट्रेन के नीचे बीचों- बीच पड़ी महिला जिसका दोनों पैर घुटने के ऊपर से कट गए हैं, तत्काल प्लेटफार्म के विपरीत तरफ से ट्रेन के नीचे से निकाला कर सदर अस्पताल पहुंचा गया। 

    मौके पर घायल महिला के पति भी मौजूद

    मौके पर घायल महिला के पति भी मौजूद था। बताया कि उसकी पत्नी कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और इलाज के लिए हरिद्वार ले जा रहे थे । ट्रेन के कोच संख्या ए-1, बर्थ संख्या 5,6 पीएनआर संख्या 6821467392 पर सासाराम से हरिद्वार जाने का यात्रा टिकट था। 

    कोच संख्या ए-1 की तरफ जाने की क्रम में वह जैसे आगे बढ़े तो उनकी पत्नी अचानक इंजन के सामने जाकर कूद गई। महिला को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल ट्रामा सेंटर सासाराम में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना के लिए रेफर कर दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के कारण दून एक्सप्रसे दस मिनट तक सासाराम स्टेशन पर खड़ी रही।