रोहतास के बिक्रम थाने से युवक को छोड़ने के लिए यूपीआइ से लिए पैसे, तीन पर गाज
मामला 21 अगस्त का है। जब बेउर के तेज प्रताप नगर निवासी आदित्य कुमार पाण्डेय अपने दोस्तों के साथ बिक्रम मोड़ मेला घूमने पहुंचे थे। ट्रिपल राइडिंग के कारण पुलिस ने संदेहवश उन्हें थाने बुलाया और पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया। इसी दौरान चौकीदार पुत्र ने उन्हें छोड़ने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की।
जागरण संवाददाता, पटना। ट्रिपल राइडिंग में युवक को पकड़कर थाने लाया गया और फिर उसे छुड़ाने के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा कर नकद वसूली की गई। मामला बिक्रम थाने का है। वसूली करने के आरोप में चौकीदार पुत्र धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बिक्रम थाने में तैनात दो एसआइ और दो सिपाहियों की संदिग्ध भूमिका सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था। जांच में दोषी मिले चौकीदार पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
अपने दोस्तों से मंगवाए आनलाइन रुपये
मामला 21 अगस्त का है। जब बेउर के तेज प्रताप नगर निवासी आदित्य कुमार पाण्डेय अपने दोस्तों के साथ बिक्रम मोड़ मेला घूमने पहुंचे थे। ट्रिपल राइडिंग के कारण पुलिस ने संदेहवश उन्हें थाने बुलाया और पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया। इसी दौरान चौकीदार पुत्र ने उन्हें छोड़ने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की। उसे डराया धमकाया। डर के कारण पीड़ित ने अपने दोस्तों से आनलाइन रुपये मंगवाए।
एसपी वेस्ट के निर्देश पर जांच के लिए टीम गठित
- आरोपित चौकीदार पुत्र को किया गिरफ्तार, संदेहास्पद भूमिका मिलने पर दो एसआइ और दो सिपाही भी किए गए निलंबित
- बिक्रम मोड़ मेला घूमने गया था पीड़ित, ट्रिपल राइडिंग के कारण युवक को ले गए थाने
- चौकीदार पुत्र ने थाने से छुड़ाने के नाम पर मांगे थे पांच हजार रुपये, 35 सौ रुपये करा लिए यूपीआइ से भुगतान
- युवक की शिकायत पर सिटी एसपी वेस्ट के निर्देश पर जांच के लिए गठित की गई थी टीम
पेंट की दुकान से यूपीआइ के जरिये भुगतान कराए पैसे
दोस्तों से रुपये आनलाइन मांगने के बाद धर्मवीर पीड़ित को पास के ही एक पेंट की दुकान पर ले गया। वहां दुकान से यूपीआइ के जरिए भुगतान कर नकद राशि दिलाई गई। आरोप है कि धर्मवीर कुमार ने पीड़ित से तीन हजार पांच सौ रुपये नकद वसूल लिए और तब जाकर उसे मुक्त किया।
वरीय अधिकारी से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
शिकायत वरीय अधिकारी तक पहुंच गई। बिक्रम थाने की पुलिस ने धर्मवीर पर भयादोहन की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ एसआइ रेखा कुमारी, एसआइ राहुल कुमार सिंह, सिपाही राजाबाबू और अमरेश कुमार की संलिप्तता मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया।
दो वर्ष पूर्व झूठे केस में फंसाने के नाम पर आनलाइन रिश्वत
दो वर्ष पूर्व भी बेउर क्षेत्र में अवैध रूप से वसूली करते हुए चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, बेउर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया था। आरोपित पुलिसकर्मियों ने एक युवक को झूठे केस में फंसाने के नाम पर 30 हजार रुपये आनलाइन भुगतान करने के बाद नकद लिए थे। पुलिसकर्मियों के पास से आनलाइन ट्रांजेक्शन के सबूत मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।